राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष को रोटरी के सदस्यों ने किया सम्मानित
🔴आयोग महिला अधिकारो के प्रति है सजग चारु चौधरी
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी का कुशीनगर में प्रथम आगमन पर रोटरी क्लब कुशीनगर द्वारा स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम कुशीनगर के रेस्टोरेंट में आयोजित किया गया। इस दौरान क्लव के पदाधिकारियों ने आयोग की उपाध्यक्ष से संस्था की ओर से की जा रही सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों को साझा करते हुए महिला सशक्तिकरण, जागरूकता और सामाजिक उत्थान के मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।
राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी ने कहा कि महिला आयोग, महिलाओं के अधिकारों के प्रति सजग है और संजीवनी का कार्य कर रही है और कुशीनगर सहित पूरे उत्तर प्रदेश में महिलाओं के कल्याण हर संभव प्रयासरत व कटिबद्ध है। इसी कडी मे रोटरी क्लब कुशीनगर के अध्यक्ष वाहिद अली ने कहा कि आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण की दिशा में सराहनीय कार्य किया जा रहा हैं, रोटरी के सदस्य के रूप में भी इन्होने कई वर्षों से सामाजिक कार्यों को करतीं आईं हैं। कार्यक्रम का संचालन क्लब के सचिव अजय सिंह ने किया।
सम्मान समारोह में रोटरी क्लब कुशीनगर के संरक्षक एवं नगर पालिका परिषद कुशीनगर के अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जायसवाल, कोषाध्यक्ष दुर्गेश चतुर्वेदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय गुप्ता, सह कोषाध्यक्ष सदरे आलम, निदेशक डॉ. सुनील सिंह, सार्जेंट एट आर्म्स विजय कृष्ण द्विवेदी, मीडिया प्रभारी अरुण वर्मा, अरुण मौर्या एवं हेमंत गर्ग सहित क्लब के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।