राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में मुजफ्फरपुर की बलिका टीम दोनो वर्गों (अंडर14 और अंडर 17)में उपविजेता बनी।
रिपोर्ट अमरदीप नारायण प्रसाद
बिहार राज्य खेल विभाग पटना के तत्वावधान में आयोजित बास्केटबॉल चैंपियनशिप में जिले की टीम ने अंडर – 14 और अंडर -17 वर्ग में उपविजेता एवं अंडर-19 वर्ग में तीसरे स्थान पर रही। मुजफ्फरपुर जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव अखिलेश कुमार मणि ने बताया कि अंडर-14 बालिका वर्ग फाइनल का मुकाबला पटना से खेला गया। संघर्षपुर्ण मैच में जिसमें 14-15 से हारकर मुजफ्फरपुर की टीम उपविजेता बनी।टीम की तरफ से सर्वाधिक स्कोर सुदीप्ति ने किया।
अंडर-17 बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला गया बनाम मुजफ्फरपुर के बीच खेला गया। जिसमें 12-16 के स्कोर से हारकर मुजफ्फरपुर की टीम उपविजेता बनी। टीम की तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन क्रमशः कशिश,अदिती केजरीवाल और जानवी ने किया।
अंडर-19 बालिका वर्ग का मैच लीग बेसिस पर खेला गया। जिसमें टीम को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।टीम की तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन चेरी तुलस्यान ने किया।
इस मौके पर जिला खेल पदाधिकारी मिथिलेश कुमार,जिला बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष आमोद कुमार दत्ता, जी० डी; मदर स्कूल के निदेशक पंकज कुमार, सेक्रेड हर्ट स्कूल की प्राचार्या सिस्टर विद्या,मुजफ्फरपुर जिला बास्केटबॉल संघ के सदस्य एवं खिलाड़ियों ने मुजफ्फरपुर बास्केटबॉल टीम की खिलाड़ीयों एवं उनके प्रशिक्षक रणप्रताप जयसवाल, शम्स तबरेज खान और राजदीप, दल प्रबंधक निधि को बधाई और शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।