रायबरेली के अमावा ब्लॉक में सीसीएल मेगा कैंप का सफल आयोजन

रिपोर्ट आर के श्रीवास्तव

रायबरेली, 12 नवंबर 2024: रायबरेली जनपद के अमावा ब्लॉक में आज खंड विकास अधिकारी के निर्देशानुसार एक सीसीएल मेगा कैंप का आयोजन किया गया। ब्लॉक सभागार में आयोजित इस कैंप में विभिन्न बैंकों द्वारा स्वीकृत क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी (सीसीएल) प्राप्त करने वाले स्वयं सहायता समूहों को डेमो चेक वितरित किए गए। इस अवसर पर मां तारा देवी महिला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती सोनम श्रीवास्तव (ग्राम-कोडरस बुजुर्ग, पोस्ट-बूढनपुर, जिला रायबरेली) को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में स्थापना बाबू श्रीमती गीता मैडम और ब्लॉक मिशन प्रबंधक राजकुमार जी की उपस्थिति रही, जिन्होंने चेक वितरण प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कैंप में कुल दस स्वयं सहायता समूहों को विभिन्न बैंकों द्वारा सीसीएल स्वीकृति प्रदान की गई। कैंप के समापन पर सभी प्रतिभागियों को जलपान कराया गया।

इस महत्वपूर्ण आयोजन में खंड विकास अधिकारी संदीप सिंह, ब्लॉक प्रमुख वैशाली सिंह और विधायक अदिति सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस मेगा कैंप ने ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और उनके स्वयं के उद्यमों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। सीसीएल के माध्यम से प्राप्त ऋण स्वयं सहायता समूहों को अपने कार्यों का विस्तार करने और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने में सहायता करेगा। बैंक सखी और समूह सखी की सक्रिय भागीदारी से इस कार्यक्रम को और भी सफलता मिली। इस प्रकार के कार्यक्रम ग्रामीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और महिला सशक्तिकरण को आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध होते हैं।

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science