राष्ट्रीय नदी दिवस के अवसर पर गंगा उत्सव कार्यक्रम का राष्ट्रीय स्वच्छ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार 

वैशाली/हाजीपुर। गंगा मिशन,नई दिल्ली(NMCG) द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक एवं अध्यक्ष जिला गंगा समिति,वैशाली सह जिला पदाधिकारी ,वैशाली यशपाल मीना के निर्देशानुसार जिला गंगा समिति, वैशाली,जिला प्रशासन, वैशाली,नगर परिषद,हाजीपुर आदि के संयुक्त तत्वावधान में द्वारा तय कैलेंडर के अनुसार निर्देशानुसार प्राप्त विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।उक्त कार्यक्रम में पुल घाट ,हाजीपुर पर घाट पर हाट का कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जीविका, वैशाली,उद्योग केंद्र,वैशाली द्वारा विभिन्न प्रकार के हस्तनिर्मित उत्पाद एवं जीविका दीदी की रसोई आदि प्रकार के स्टॉल लगाया गया जिसमें स्थानीय विक्रेता द्वारा केला ,नारियल ,नींबू आदि भी बेचा गया। घाट पर कार्यक्रम का आयोजन का मुख्य उद्वेश्य नदी किनारे की आबादी को अर्थ गंगा कार्यक्रम के जरिए आमदनी को बढ़ाया जाए ,उक्त हाट पर सभापति नगर परिषद हाजीपुर संगीता कुमारी,वार्ड पार्षदगण,नोडल पदाधिकारी जिला गंगा समिति वैशाली सह नगर कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद हाजीपुर सुशील कुमार,जिला परियोजना पदाधिकारी जिला गंगा समिति वैशाली मुनेश कुमार आदि द्वारा बढ़ चढ़ कर लोगों को स्थानीय उत्पाद विक्रेता से समान खरीदने और लोकल फॉर भोकल की सिद्धांत को धरातल पर उतरना के लिए प्रेरित किया।

वही गंगा उत्सव के ही अंतर्गत भारत स्काउट एवं गाइड भवन, हाजीपुर में गंगा स्वच्छता पर पेंटिंग और सेमिनार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त सेमिनार एवं पेंटिंग प्रतियोगिता कार्यक्रम का संचालन भारत स्काउट एवं गाइड के जिला संगठन आयुक्त ऋतु राज द्वारा किया गया जिसमे अतिथि केसभापति नगर परिषद हाजीपुर संगीता कुमारी,वार्ड पार्षदगण,नोडल पदाधिकारी जिला गंगा समिति वैशाली सह नगर कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद हाजीपुर सुशील कुमार,जिला परियोजना पदाधिकारी जिला गंगा समिति वैशाली मुनेश कुमार आदि द्वारा बच्चों को संबोधित किया गया एवं प्रथम ,द्वितीय एवं त्तृतीय प्रतिभागी को पुरस्कार दिया गया साथ ही साथ सभी बच्चों जो गंगा स्वच्छता शपथ दिलाया गया।तत्पश्चात नमामि गंगे घाट, कौनहारा,हाजीपुर पर गंगा प्रदर्शनी,नुक्कड़ नाटक , हस्ताक्षर अभियान,जागरूकता आधारित कहानी वाचन,श्रमदान,रंगोली,गंगा आधारित गीत/संगीत,दीपदान/दीपोत्सव,भव्य गंगा आरती आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राप्त निर्देश के आलोक में बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग का प्रदर्शनी लगाया गया।भारत स्काउट एवं गाइड के बच्चों द्वारा मनमोहक रंगोलियां बनाया गया ।

कौनहारा घाट पर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिला पदाधिकारी ,वैशाली यशपाल मीना,पुलिस अधीक्षक वैशाली हरकिशोर राय,अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर रामबाबू बैठा,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश आदि द्वारा संयुक्त रूप द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी, वैशाली बताया गया कि राष्ट्रीय नदी दिवस के अवसर पर यह गंगा उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों आयोजित किया जा रहा जिससे जिला के नागरिकों को नदी से जोड़ना है आप सभी अपने जीवन में नदी की स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान दे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक, वैशाली द्वारा बताया कि नदी का संरक्षण हम सभी का मौलिक कर्तव्य भी है हम सभी इसके प्रति सजग रहे। कार्यक्रम को पुनः संबोधित करते हुए सभा पति नगर परिषद संगीता कुमारी द्वारा बताया गया कि हम सभी को नदी के साथ साथ शहर के स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना है,जब स्वच्छ नदी तब स्वच्छ शहर तब स्वच्छ जिला तब ही स्वच्छ राज्य और देश होगा अतः हम सभी को इसकी स्वच्छता पर ध्यान देने की आवश्यकता है।

उक्त कार्यक्रम में नोडल पदाधिकारी ,जिला गंगा समिति, वैशाली सह नगर कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद,हाजीपुर सुशील कुमार एवं जिला परियोजना पदाधिकारी, जिला गंगा समिति,वैशाली मुनेश कुमारनगर परिषद हाजीपुर से नगर प्रबंधक अभय कुमार निराला,दीपक तिवारी,सहायक लोक स्वच्छता अधिकारी मोहित अभिषेक,सहायक अभियंता निशा भारती,स्वच्छता निरीक्षक अंजनी कुमार ,कनीय अभियंता कृष्ण चंद्र प्रसाद,विनीत वर्धन सहित सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी,भारत स्काउट गाइड के जिला संगठन ऋतुराज ,स्काउट मास्टर जितेश कुमार, अरविंद कुमार,गाइड कैप्टन निशि चंद्रवंशी ,अनु कुमारी ,रिया कुमारी, गाइड लीडर आनंदित, खुशी कुमारी,करीना, मुस्कान, करीना ,सोनम ,सुहानी, रिया

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science