लसकारा वार्ड एक मे पूर्व केंद्रीय मंत्री रामबिलास पासवान का पुण्यतिथि श्रद्धांपूर्वक मनाया गया।
रिपोर्ट अमरदीप नारायण प्रसाद
राष्ट्रीय लोक मोर्चा के बैनर तले मोरवा विधानसभा के लसकारा वार्ड एक मे पूर्व केंद्रीय मंत्री रामबिलास पासवान का पुण्यतिथि श्रद्धांपूर्वक मनाया गया। अध्यक्षता प्रदेश महासचिव देवनारायण सिंह ने की। समारोह मे सबसे पहले उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर शुरू किया गया समारोह मे मौजूद सभी वक्ताओं ने उनके जीवनी पर प्रकाश डाला। मौक़े पर विभा देवी पूर्व जिलापार्षद, डॉ दिलीप कुमार चौधरी, रामानंद सिंह, संजय चौधरी निषाद, महावीर चौधरी, आदित्य कुमार, प्रिंस कुमार, मनीषा कुमारी, नागो राम, दीपू निषाद, सीताराम चौधरी, अमित कुमार सहित दर्ज़नों कार्यकर्त्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे।
Table of Contents