लारेंस गैंग का धमकी: सुपारी मिल गई है… टपका दूंगा

🔵कपडा व्यवसायी को लारेंस गैंग के सदस्य से मिली धमकी, दहशत मे व्यापारी का परिवार

Table of Contents

🔴 फाजिलनगर कस्बे के कपडा व्यवसायी को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी

कुशीनगर। जनपद के फाजिलनगर कस्बे के एक कपड़ा व्यवसायी को लारेंस गैंग के सदस्य द्वारा से फोन पर जान से मारने की धमकी दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। व्यवसायी को धमकी देने वाला बदमाश खुद को लारेंस गैंग का सदस्य बताकर बोलता हैं कि कोई तुम्हे बचा नहीं पाएगा तुम्हारी सुपारी मिल गई है..टपका दूंगा। बच सकते हो तो बच लो.. सोशल मीडिया पर धमकी भरा ऑडियो खूब वॉयरल हो रहा है। पुलिस इस मामले में अज्ञात व्यक्तिय पर मुकदमा दर्ज कर जांच मे जुटी है। इस घटना से व्यापारी का परिवार डरा और सहमा हुआ है।

बतादे कि फाजिलनगर कस्बा निवासी दीपक रौनियार पुत्र रामनरेश कस्बे के मेन मार्केट में कपड़े की दुकान  चलाता है। 4 नवंबर को उसके फोन पर अनजान नंबर से काल आई। फोन उठाते ही दूसरी ओर से भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए किसी ने खुद लारेंस गैंग का सदस्य बताकर दीपक को जान से मारने की धमकी देने लगा। इसके बाद शनिवार शाम से रात 11 बजे के आसपास अलग-अलग नंबरों से फोन आने लगे और फोन करने वाला जान से मारने धमकी दे रहा था। फोन करने वाले ने कहा कि चाहे तू किसी से शिकायत कर लो लेकिन तुम बच नहीं पाओगे। इसके बाद पीड़ित ने सुबह पुलिस की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। थानाध्यक्ष पटहेरवा दीपक कुमार सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर फोन करने वाले नंबरों का लोकेशन और अन्य चीजों की जांच की जा रही है। एक-दो नंबरों के जांच में पश्चिम बंगाल का नंबर बताया जा रहा जो स्पैम नंबर है।

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News