लॉयड, डायकिन जैसे इन Best AC Brands In India में मिलेगा आपको AI और Wifi कनेक्टिविटी फीचर, हाई कूलिंग पर लें ठंड का मजा #INA

Best AC Brands In India : अगर आपने इस गर्मी में अपने लिए एसी नहीं खरीदा है तो अभी सही मौका है. यहां आपको टॉप ब्रांडेड एसी के बारे में बताया जा रहा है.  लेकिन इन सभी से बातों से पहले आपको एसी लगवाने के बारे में जान लेना चाहिए. सबसं पहले तो कमरे का आकार और इस्तेमाल के आधार पर एसी की कूलिंग कैपेसिटी को जानना चाहिए. छोटे कमरों के लिए कम से कम 1 टन वाला एसी और बड़े कमरों के लिए लगभग 1.5 टन का एसी काफी होता है. सही टन के साथ चुने गए एसी से आपका कमरा तेजी से ठंडा होता है और बिजली की खपत भी कम होती है.

Best ac brand india में आपको अलग-अलग ब्रांड के एसी मिल जाते हैं, जिन्हें आप अपने बजट में खरदी सकते हैं. वहीं अब कई एसी स्मार्ट फीचर्स के साथ आते हैं, जैसे Wi-Fi कनेक्टिविटी, रिमोट ऑपरेशन, स्लीप मोड, टाइमर सेटिंग्स और स्मार्टफोन से कंट्रोल करने वाले फीचर दिए गए होते हैं.  यहां कुछ ब्रांड के एसी के बारे में बताया गया है, जिन्हें आप खरीद सकते हैं, इस लिस्ट में आपको LG, Daikin, Panasonic और Godrej जैसे ब्रांड के एसी शामिल किए गए हैं. इन सभी में आपको वारंटी भी पेश किया जा रहा है.

पर्सनल रूम में लगाने के लिए TCL 32 inch Android Smart TV है बेस्ट ऑप्शन, पिक्चर क्वालिटी मिलेगी क्रिस्टल क्लीयर

Best AC Brands In India : टॉप ब्रांड के एसी खरीदने का बेहतरीन मौका

अगग आप एसी खरीदने का सोच रहे हैं, तो आप  LG, Daikin, Panasonic और Godrej जैसे ब्रांड को ले सकते हैं. ये सभी ब्रांड कई सालों से मार्केट में अपना दबदबा बनाए हुए हैं. इन्हें अलग-अलग टेंपरेचर में यूज किया जा सकता है. Best air conditioner brands in india में आपको बढ़ती गर्मी को देखते हुए एडवांस फीचर के साथ बेहतरीन एसी मिलने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं.

1 . Daikin 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC

डाइकिन 1.5 टन 3 स्टार इन्वर्टर स्प्लिट एसी सबसे बेस्ट ऑप्शन है. इसे आप अपने छोटे कमरे के लिए खरीद सकते हैं, जो आपको बेहतरीन कूलिंग के साथ आराम पहुंचाता है. यह 2024 मॉडल है. इसमें आपको इन्वर्टर कंप्रेसर हीट लोड फीचर दिया गया है, जो पावर को एडजस्ट करता है.  यह बिजली की बचत करते हुए लगातार कूलिंग बनाए रखने में मदद करता है.

 Daikin 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC

यहां देखें

इसे 3-स्टार रेटिंग के साथ पेश किया गया है. यह AC कॉपर कंडेनसर कॉइल के साथ आता है, जो बेहतर हीट ट्रांसफर के लिए जाना जाता है. इसे आप अपने बच्चों के रूम में लगा सकते हैं. Best ac brand india से आप अपने लिए एक बेहतरीन एसी खरीद सकते हैं. Daikin 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC Price : Rs 36,490

2 . Lloyd 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC (5 in 1 Convertible

लॉयड 1.5 टन 5 स्टार इन्वर्टर स्प्लिट एसी को आप अपने लिए खरीद सकते हैं. इस एसी को बड़े कमरे के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें आपको 5 इन 1 कन्वर्टिबल एंटी कोरोजन कोटिंग, कॉपर, पीएम 2.5 फिल्टर जैसे फीचर मिलते हैं. इसे 2024 मॉडल के साथ पेश किया गया है. 

 Lloyd 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC (5 in 1 Convertible

यहां देखें

लॉयड 1.5 टन 5 स्टार इन्वर्टर स्प्लिट एसी के साथ आप अपने घर को बेहतरीन टच दे सकते हैं. इसे आप 40,490 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें आपको डुअल इन्वर्टर कंप्रेसर मिलता है, जो फास्ट कूलिंग करने के साथ आवाज भी कम करता है और हीट लोड के आधार पर पावर को एडजस्ट करता है. इसे 4-स्टार रेटिंग के साथ पेश किया गया है. Lloyd 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC (5 in 1 Convertible Price: Rs 40,490

3 . LG 1.5 Ton 5 Star DUAL Inverter Split AC

एलजी 1.5 टन 5 स्टार डुअल इन्वर्टर स्प्लिट एसी उन लोगों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है, जो लोग बड़े कमरों में रहते हैं. इसमें आपको AI कन्वर्टिबल 6-इन-1 कूलिंग, एंटी-वायरस के साथ एक एचडी फिल्टर और डुअल इन्वर्टर तकनीक जैसी स्मार्ट फीचर मिलते हैं. यह मॉडल बिजली की बचत भी करता है.

LG 1.5 Ton 5 Star DUAL Inverter Split AC

यहां देखें

Best air conditioner brands in india में आपको वैसे तो अलग-अलग तरह के एसी मिलते हैं, लेकिन एलजी 1.5 टन 5 स्टार डुअल इन्वर्टर स्प्लिट एसी को आप इस समय सबसे कम कीमत में खरीद सकते हैं. LG 1.5 Ton 5 Star DUAL Inverter Split AC Price : Rs 45,990

4 . Panasonic 1 Ton 3 Star Wi-Fi Inverter Smart Split AC

पैनासोनिक 1 टन 3 स्टार वाई-फाई इन्वर्टर स्मार्ट स्प्लिट एसी थोड़े कम कीमत के साथ आता है. यह एक स्मार्ट एयर कंडीशनर है जिसे वाई-फाई कनेक्टिविटी, AI-बेस्ड ऑपरेशन और एयर प्यूरीफिकेशन जैसी फीचर के साथ डिजाइन किया गया है. इसे आप अलग-अलग मौसम में यूज कर सकते हैं.

Panasonic 1 Ton 3 Star Wi-Fi Inverter Smart Split AC

यहां देखें

अगर आप  Best ac brand india से अपने लिए एसी खरीदते हैं, तो यह आपको 31,990 रुपये में मिल जाता है. इसमें आपको एडवांस फीचर मिल जाते हैं, जो इसे बेहतरीन ऑप्शन बनाते हैं. Panasonic 1 Ton 3 Star Wi-Fi Inverter Smart Split AC Price : Rs 31,990

5 . Godrej 1 Ton 3 Star, 5 Years Comprehensive Warranty

गोदरेज 1 टन 3 स्टार इन्वर्टर स्प्लिट एसी I-Sense तकनीक और 5-इन-1 कन्वर्टिबल कूलिंग जैसे फीचर के साथ आता है. इसे छोटे कमरे के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें आपको इन्वर्टर कंप्रेसर फीचर मिल जाता है, जो कमरे की कूलिंग के आधार पर बिजली की खपत करता है.  वहीं इसमें आपको आई-सेंस तकनीक का यूज किया गया है, जो आपके आस-पास के तापमान का पता लगाने के लिए सेंसर का यूज करता है और उसके हिसाब से कूलिंग करता है.

Godrej 1 Ton 3 Star, 5 Years Comprehensive Warranty

यहां देखें

अगर आप Best air conditioner brands in india से एसी लेते हैं, तो यह आपको 5 साल की वारंटी के साथ मिल जाएगी. गोदरेज 1 टन 3 स्टार इन्वर्टर स्प्लिट एसी में आपको कई तरह के फीचर मिल जाते हैं. Godrej 1 Ton 3 Star, 5 Years Comprehensive Warranty  Price: Rs 28,990


Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

इसे पढ़ें: Amazon Sale 2024: दिलवालों की डील, Poly Earbuds पर 54% तक की छूट, पाएं शानदार फीचर्स


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science