वाह क्या बात है! फ्रांस की महिला ने रखा करवा चौथ का व्रत #INA
देशभर में आज करवाचौथ का सुहागिन महिलाओं ने व्रत रखा. चांद का दीदार कर अपने पति की लंबी आयु कामना करते हुए व्रत भी खोला. इस बीच एक विदेशी महिला चर्चा का विषय बनी हुई हैं.
बताया जा रहा है कि बीते दिनों गया धाम में आयोजित पितृपक्ष मेला के दौरान विभिन्न देशों से विदेशी पर्यटकों ने गया पहुंच कर अपने पूर्वजों का पिंडदान और तर्पण किया था. इसी क्रम में एक फ्रांस से बोधगया आयी विदेशी महिला ने करवा चौथ का व्रत रखा है.
भगवान बुद्ध के किए दर्शन
मिली जानकारी के मुताबिक फ्रांस की विदेशी महिला मगाली भगवान बुद्ध का दर्शन व साधना करने बोधगया पहुंची है. इसी बीच भारतीय सभ्यता संस्कृति से प्रभावित होकर वह आज का करवा चौथ व्रत के बारे में जाना. भारतीय संस्कृति में पति की लंबी उम्र की कामना के लिए व्रत रखकर अनुष्ठान पूरा करते है. बोधगया में स्थित मम्मी जी एजुकेशनल चेरिटेबल ट्रस्ट में फ्रांस की विदेशी महिला मगाली पहुंची है.
इसलिए रखा करवा चौथ का व्रत
इसी बीच जब उन्होंने करवा चौथ के बारे में जाना तो वह प्रभावित होकर निर्जला उपवास रखकर करवा चौथ व्रत की. विदेशी महिला के पति फ्रांस में है तो वह वीडियो कॉल कर अपने पति को अनुष्ठान के बारे में बताई. जिसके बाद वह चलनी से अपने पति को देखा और अनुष्ठान को पूरा किया. ऐसी धार्मिक मान्यता है कि कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ करने से पति और पत्नी के रिश्ते में मधुरता आती है और पति की लंबी उम्र होती है.व्रत को विधिपूर्वक करने से विवाहित महिलाओं को अखंड सौभाग्य का वरदान प्राप्त होता है. मगाली ने भी करवा चौथ का व्रत रखकर पौराणिक कथा को सुना.अपने पति को वीडियो कॉल से देखने के बाद जल ग्रहण किया. वहीं मगाली ने बताई की जब वह इस व्रत के बारे में जान तो उसने भी उपवास रखकर इसे करने की इच्छा हुई और अपने पति की दीर्घायु की कामना की है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.