वाह! Amazon Sale 2024 की कमाल की डील! सिर्फ 17,490 में मिल रही सैमसंग वॉशिंग मशीन, 34% तक की छूट पर करें ऑर्डर #INA

Amazon Sale 2024: महंगाई के इस दौर में हर कोई बहुत सोच-समझकर शॉपिंग करता है. घर का कोई जरूरी चीज चाहिए हो, तो उसे लेने से पहले हम बजट के बारे में सोचते हैं. ऐसे ही लोगों के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल चला रही है, जिसमें घर के ढेर सारे सामान ओरिजनल प्राइस से बहुत कम दाम में मिल रहे हैं. इस Amazon Top Deals में वॉशिंग मशीन, फ्रिज, स्मार्ट टीवी, स्मार्टवॉच, टैबलेट, मॉनिटर, स्मार्टफोन जैसे तमाम कैटेगरी पर हैवी डिस्काउंट है. अगर आप त्योहार से पहले कोई नया सामान लेना चाहते हैं, तो इस सेल से उन्हें सस्ते दाम में ले सकते हैं. खास बात यह है कि इस सेल में कम निवेश के साथ आपको अच्छा इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट मिल जाता है. अमेजन के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स की क्वालिटी पर आप भरोसा कर सकते हैं. 

अपने इस लेख में हम आपको सैमसंग की इको बबल वाली वॉशिंग मशीन पर मिलने वाली छूट के बारे में बता रहे हैं. ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में सैमसंग की सबसे बेस्ट क्वालिटी वाली वॉशिंग मशीन पर 34% तक की छूट मिल रही है. इस सेल में आप 18 हजार रुपये से भी कम दाम में अच्छी वॉशिंग मशीन ले सकते हैं. Amazon Sale Offers में अगर आप इन वॉशिंग मशीन को ICICI बैंक कार्ड से लेते हैं, तो आपको 10% का एक्सट्रा डिस्काउंट मिल सकता है. यह सेल हैवी इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर 4% का कैशबैक ऑफर भी दे रहा है. सेल में आप बहुत सस्ते में नई वॉशिंग मशीन ले सकते हैं. 

Amazon Great Indian Festival Sale 2024 में 67% तक की छूट पर मिल रहा Egg Boiler Machine

Amazon Sale 2024 में सैमसंग की वॉशिंग मशीन पर बरस रहा डिस्काउंट ऑफर

अगर आपको कोई वॉशिंग मशीन बजट से बाहर पड़े, तो अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में आप इन सैमसंग वॉशिंग मशीन को नो कोस्ट EMI पर ऑर्डर कर सकते हैं. सेल में ये वॉशिंग मशीन किश्त पर और भी सस्ते पड़ रहे हैं. इनमें आपको मल्टीपल वॉश प्रोग्राम मिलेगा. अलग-अलग फैब्रिक के कपड़ों को आप इन वॉशिंग मशीन में धुल सकते हैं. कुछ वॉशिंग मशीन में ड्रायर फंक्शन भी है, जो तुरंत कपड़ों को सुखा देता है.

1. Samsung 7 kg Washing Machine 

यह सैमसंग की 7 किलो कैपेसिटी की वॉशिंग मशीन है. स्मॉल साइज फैमिली इस वॉशिंग मशीन को यूज कर सकती है. इसमें इको बबल टेक्नोलॉजी है, जो डिटर्जेंट को अच्छे तरीके से कपड़ों में घोलकर उन्हें साफ करती है. इस वॉशिंग मशीन में जिद्दी दाग आसानी से साफ हो जाते हैं. Great Indian Festival Sale 2024 में यह वॉशिंग मशीन 22% के छूट पर मिल रही है. इसका ओरिजनल प्राइस 22,500 रुपये है. सेल में यह आपको केवल 17,490 रुपये में मिल रही है. 

Samsung 7 kg Washing Machine 

यहां देखें 

डिजिटल इन्वर्टर मोटर इस वॉशिंग मशीन की बिजली खपत को कम करता है, जिससे इसे इस्तेमाल करने से आपके बिजली का बिल कम आएगा. इसें सॉफ्ट क्लोजिंग डोर है. यह फुली ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन है. इसमें टॉप लोड फंक्शन है. Samsung 7 kg Washing Machine Price: Rs 17,490

2. Samsung 8 kg, 5 Star Front Load Washing Machine 

ढेर सारे कपड़े धुलने के लिए हैवी कैपेसिटी वाली वॉशिंग मशीन चाहिए, तो ब्लैक कलर के इस वॉशिंग मशीन को ले सकते हैं, जिसकी कैपेसिटी 8 किलो की है. यह 5 स्टार एनर्जी रेटिंग वाली वॉशिंग मशीन है, जिसमें आपके बिजली का बिल कम आएगा. इको बबल फंक्शन के साथ यह वॉशिंग मशीन AI टेक्नोलॉजी पर भी काम करती है. इसमें कई सारे स्मार्ट फीचर्स हैं. मजबूत बिल्ड क्वालिटी वाली यह वॉशिंग मशीन Amazon Sale Offers में 34% के डिस्काउंट पर मिल रही है. 

Samsung 8 kg, 5 Star Front Load Washing Machine 

यहां देखें 

सेल में इसकी खरीदारी करने से आपके 18,910 रुपये बचेंगे. इस वॉशिंग मशीन में वाईफाई फीचर्स भी है, जिससे आप इसे ऐप से कनेक्ट कर सकते हैं. हाइजिन स्टिम और इनबिल्ट हीटर इस वॉशिंग मशीन में कपड़ों को बहुत अच्छे तरीके से धोता है.  Samsung 8 kg, 5 Star Front Load Washing Machine Price: Rs 36,990

3. Samsung 9 kg Top Load Washing Machine 

सैमसंग की यह वॉशिंग मशीन 9 किलो कैपेसिटी की है और लार्ज साइज फैमिली के लिए एकदम परफेक्ट है. इसमें आप एकबारे में 7-9 लोगों के कपड़े धुल सकते हैं. इसकी एनर्जी रेटिंग 5 स्टार की है और यह वॉशिंग मशीन कम बिजली खाती है. इको बबल टेक्नोलॉजी वाली इस वॉशिंग मशीन में आप ढेर सारे कपड़ों को अच्छे तरीके से धुल सकते हैं. इसमें से कपड़े धुलने के बाद फ्रेश तरीके से निकलते हैं. Great Indian Festival Sale 2024 में इस वॉशिंग मशीन पर 21% की छूट है.

Samsung 9 kg Top Load Washing Machine 

यहां देखें 

यह वॉशिंग मशीन वाईफाई से भी चलती है. इसे आप ऐप से कनेक्ट कर मोबाइल कंट्रोल कर सकते हैं. सॉफ्ट क्लोजिंग डोर इसमें बाहरी गंदगी को अंदर नहीं जाने देता. यह फुली ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन है. इसमें टॉप लोड फंक्शन है. Samsung 9 kg Top Load Washing Machine Price: Rs 23,990

यह भी पढ़ें: Best AO Smith Geyser के साथ ठंड में नहाने के बहाने करो खत्म

4. Samsung 9 kg, 5 Star Washing Machine 

हाइजिन स्टिम वाले वॉशिंग मशीन आजकल खूब चल रहे हैं. ये न केवल कपड़ों को अच्छे से साफ करते हैं, बल्कि उन्हें बैक्टीरिया मुक्त भी बनाते हैं. अगर आप भी फ्रेश धुले हुए कपड़े चाहते हैं, तो सैमसंग की 9 किलो कैपेसिटी वाली इस वॉशिंग मशीन को ले सकते हैं. यह फुली ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन है. इसमें आपको बार-बार अपने हाथों को इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा. Amazon Sale 2024 में इस वॉशिंग मशीन पर 34% का डिस्काउंट मिल रहा है. 

Samsung 9 kg, 5 Star Washing Machine 

यहां देखें 

सेल में 61,000 रुपये की यह वॉशिंग मशीन 39,990 में मिल रही है. अगर पैसे कम पड़े, तो आप इसे 1,939 रुपये की EMI पर भी ऑर्डर कर सकते हैं. इसमें इको बबल टेक्नोलॉजी के साथ AI कंट्रोल फंक्शन भी है. वाईफाई से इस वॉशिंग मशीन को आप चला सकते हैं. Samsung 9 kg, 5 Star Washing Machine Price: Rs 39,990

5. Samsung 7 kg, 5 star Washing Machine 

लाइट ग्रे कलर की यह वॉशिंग मशीन Amazon Sale 2024 में 17% के डिस्काउंट पर मिल रही है. सेल में 24,000 रुपये की इस वॉशिंग मशीन को आप केवल 19,990 रुपये में ले सकते हैं. इस वॉशिंग मशीन की कैपेसिटी 7 किलो की है. 5 स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ इस वॉशिंग मशीन को आप काफी कम बिजली खपत में इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी इको बबल टेक्नोलॉजी सुपर फास्ट स्पीड से कपड़ों को साफ करती है. 

Samsung 7 kg, 5 star Washing Machine 

यहां देखें 

3 से 4 लोगों के कपड़े इसमें आराम से धुल जाएंगे. इस वॉशिंग मशीन की रोटेशनल स्पीड 700 RPM की है. कंपनी इस वॉशिंग मशीन पर 2 साल की वारण्टी दे रही है. जबकि इसके मोटर पर पूरे 20 साल की वारण्टी है. Samsung 7 kg, 5 star Washing Machine Price: Rs 19,990

Amazon Sale 2024 में अन्य प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट यहां देखें.

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News