वैशाली जिला के पंचायतों में अब मिनी सचिवालय….43 पंचायत सरकार भवनों में खुली डाकघर की शाखाएं ।

यहां आरटीपीएस केंद्रों के जरिए पंचायत स्तर पर ही मिल रही है जरूरी सुविधाए...ब्लॉक ऑफिस जाने का झंझट अब खत्म

हाजीपुर, 2 नवंबर। वैशाली जिला के पंचायतों में अब मिनी सचिवालय काम करने लगा है। जिला के 43 पंचायत सरकार भवन में डाकघर खुल गया है और एक छत के नीचे ग्रामीणों को अनेक जरूरी सुविधाएं मिलने लगी है। स्पीड पोस्ट करना हो, रजिस्ट्री करनी हो , आय, आवास, जाति प्रमाण पत्र बनवानी हो या फिर लाभकारी योजनाओं की जानकारी लेनी हो, अब गांव ज्वार के लोग को ब्लॉक ऑफिस या जिला ऑफिस या राज्य सचिवालय जाने की जरूरत नहीं। अब पंचायत सचिवालय ही उठकर वैशाली जिला के गांव में आ गया है।

Table of Contents

पंचायत भवन के डाकघर से वर्तमान में स्पीड पोस्ट, मनी ऑर्डर बुकिंग, बुक पोस्ट सहित कई सुविधाएं दी जा रही है। यहां ग्रामीण डाक जीवन बीमा की सुविधा उपलब्ध है। पंचायत सरकार भवन में डाकघर की शाखा के खुलने के बाद लोग डाकघर में मिलने वाले सुविधाओं के प्रति जागरूक हो रहे हैं। ग्रामीण इलाकों में सरकारी योजनाओं के लाभुकों की संख्या ज्यादा होती है और जानकारी के अभाव में ये सभी योजनाओं का फायदा नहीं ले पाते हैं। पंचायत सरकार भवन में डाकघर रहने से एक छत के नीचे सरकारी योजनाओं के साथ-साथ डाकघर में चल रही है विभिन्न योजनाओं का लाभ लिया जा सकता है।

इसके लिए लोगों को कहीं और जान की जरूरत नहीं पड़ेगी। पीएम विश्वकर्म योजना का पंजीकरण वर्तमान में डाकघर शाखा से भी हो रहा है। जानकारी के अभाव में लोगों को काफी दूर जाना पड़ता है। जब यह सुविधा डाकघर में उपलब्ध है, तो डाकघर के पंचायत सरकार भवन में रहने से लोगों को भाग दौड़ नहीं करना पड़ेगा। पंचायत सरकार भवन में स्थानीय जनप्रतिनिधि का कार्यालय होता है। इसमें अक्सर ग्रामीण किसी ने किसी कार्य के लिए आते रहते हैं। इस प्रकार डाकघर भी एक छत के नीचे रहने से ग्रामीण भाइयों को जो सुविधा डाकघर के द्वारा मिल रही है इसके लिए कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं। ग्रामीण लोगों में कल के लिए बचत योजना के बारे में भी जानकारी दी जा रही है।

इससे गांव के लोगों को समय और पैसे की बचत हो रही है। जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने बताया कि पंचायत सरकार भवन निर्माण का उद्देश्य है कि गांव -पंचायत के लोगों को जरूरी सरकारी सुविधा पंचायत में ही उपलब्ध करा दी जाए। एक ही छत के नीचे ग्रामीणों को आरटीपीएस काउंटर से जाति, आवासीय, आय, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र तथा विभिन्न जन उपयोगी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इन सुविधाओं का विस्तार अन्य सभी पंचायतों में भी किया जाएगा।

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News