शत्रुघ्न सिन्हा को गुंड़ा समझती थीं पूनम की मां, फिर ऐसे दामाद बनाने को हुईं राजी, दिलचस्प है दोनों की प्रेम कहानी #INA

Shatrughan- Poonam Sinha love story: बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम सिन्हा (Poonam Sinha) आज अपना 75वां जनमदिन मना रही हैं. पूनम सिन्हा का जन्म 3 नवंबर 1949 में हैदराबाद में हुआ था.पूनम ने अपनी स्कूली शिक्षा अवर लेडी क्वीन ऑफ मिशन स्कूल, कोलकाता से पूरी की.उन्होंने श्रीमती नाथी बाई दामोदर ठाकरे महिला विश्वविद्यालय से बीए की डिग्री हासिल की है. आपको जानकर हैरानी होगी कि साल 1968 में सोनाक्षी की माॅम ने मिस यंग इंडिया का खिताब भी जीता था. 

‘जिगरी दोस्त’ से की करियर की शुरुआत

वहीं माॅडल रहीं पूनम सिन्हा ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 1969 में फिल्म ‘जिगरी दोस्त’ से की. फिल्मों के काम के दौरान ही पहली बार शत्रुघ्न सिन्हा की मुलाकात पूनम से हुई थी. उन दिनों पूनम भी फिल्मों में अपना करियर बनना चाहती थी और शत्रुघ्न पहली बार पूनम को देखकर दिल हार बैठे थे. हालांकि उनकी शादी होते होते 14 साल का वक्त लग गया था. जानिए क्यों.

ट्रेन में शत्रुघ्न -पूनम की हुई पहली मुलाकात

शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा की पहली मुलाकात ट्रेन में हुई थी, जब दोनों पटना से मुंबई जा रहे थे. हालांकि तब ये दोनों एक दूसरे को जानते भी नहीं थे. 
शत्रुघ्न सिन्हा ने देखा कि पूनम बेहद दुखी थी और वो रो रही थी. पूनम की खूबसूरती देख शत्रुघ्न सिन्हा पहली नजर में ही उनपर अपना दिल हार गए और उन्होंने मन ही मन ठान ली कि वो शादी करेंगे तो पूनम से ही करेंगे. इसके बाद उन्होंने पूनम को चुप करवाने के लिए एक मैग्जीन पर लिखा-‘इतनी सुंदर लड़की रोते हुए अच्छी नहीं लगती’ और पूनम को दिया. पूनम उस वक्त काफी उदास थी, इसलिए उन्होंने मैग्जीन को देखने के बजाय फेंक दिया.

पूनम की मां को था इस रिश्ते से ऐतराज़

हालांकि इसके बाद शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा के बीच बातचीत शुरू हुई और बहुत जल्द दोस्त बन गए. दरअसल,मिस इंडिया बनने के बाद पूनम फिल्मों में एंट्री की थी, उस वक्त शत्रुघ्न सिन्हा ने भी इंडस्ट्री में कदम रखा था. काम के सिलसिले में दोनों अक्सर मिलते थे और इन्हीं मुलाकातों में जल्द दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. लेकिन जब इस बात का अहसास पूनम की मां को हुआ तो वह हर वक्त पूनम और शत्रुघ्न पर नजर रखने लगीं. इतना ही नहीं वह बेटी के साथ सेट पर भी जाने लगीं. 

शत्रुघ्न को गुंडा समझती थीं उनकी सास

वहीं जब आप ये जानेंगे कि पूनम कि मां शत्रुघ्न को गुंडा समझती थीं तो आप जरूर हैरान हो जाएंगे. दरअसल, जब शत्रुघ्न का परिवार पूनम के घर रिश्ता लेकर पहुंचा, तो पूनम की मां ने शत्रुघ्न की फोटो देख कर कहा यह लड़का तो गुंडा लगता है और शादी का रिश्ता ठुकरा दिया, लेकिन बाद में किसी तरह से पूनम ने मां को इस शादी के लिए मनाया और फिर इसके बाद दोनों ने परिवार की रजामंदी से 9 जुलाई 1980 को शादी कर ली. इस शादी से उन्हें सोनाक्षी सिन्हा, लव सिन्हा और कुश सिन्हा नाम के तीन बच्चे हैं. 

ये भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण बेटी दुआ की ये आदतें करती हैं पसंद , मां बनने के जज्बात को एक्ट्रेस ने पोस्ट के जरिए किया बयां


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News