'शाका लाका बूम बूम' के संजू ने रचाई गर्लफ्रेंड संग शादी, मराठी दूल्हा खूब जंचे किंशुक वैद्य #INA

Kinshuk Vaidya wedding pics viral: ‘शाकालाका बूम बूम’ (Shaka Laka Boom Boom) टीवी की दुनिया का सबसे पसंदीदा शो रह चुका हैं. इस शो को बच्चे खूब पसंद करते थे. शो में संजू की जादुई पेंसिल हर बच्चे की चाहत होती थी, जिसे जो भी चीज बनती थी वो असल में आ जाती थी. वहीं इस शो से छोटे से संजू अब काफी बड़े हो चुके हैं. वहीं अब संजू दूल्हा भी बन चुके हैं. हाल ही में  संजू का रोल करने वाले एक्टर किंशुक वैद्य (Kinshuk Vaidya)अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दीक्षा नागपाल संग शादी के बंधन में बंधे हैं, जिसकी तस्वीरें सामने आ गई है.

शादी की तस्वीरें आई सामने

सामने आई शादी की तस्वीरों में किंशुक मराठी पारंपरिक पोशाक के मुताबिक पगड़ी और धोती कुर्ता पहने दूल्हे के लुक में काफी जच रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ दीक्षा नागपाल (Diksha Nagpal) ने रेड और नारंगी कलर के कॉमबीनेशन में नौवारी साड़ी पहनी हुई है. इसके साथ बालों में गजरा लगाए और सिपंल जूलरी कैरी किए दीक्षा काफी खूबसूरत दिख रही हैं. बता दें कि किंशुक ने दीक्षा संग मराठी रीति रिवाज से शादी रचाई है. उनकी शादी में सुमेध मुदगलकर, हिमांशु सोनी, हिबा नवाब, शहीर शेख और कई टीवी स्टार्स आशीर्वाद देने पहुंचे थे. 

कौन है दीक्षा नागपाल?

किंशुक और दीक्षा की शादी की झलकियां राधाकृष्ण फेम सुमेध मुदगलकर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. एक्टर ने समारोह के अंदर के कुछ वीडियोज भी शेयर किए, जिससे फैंस एक्साइटेड हो गए.सुमेध ने तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते हुए लिखा, ‘शादी के सीन्स क्रेजी करने वाले हैं.’बता दें कि किंशुक लंबे समय से दीक्षा को डेट कर रहे थे. दीक्षा नागपाल पेशे से कोरियोग्राफर हैं. किंशुक की मुलाकात साल 2015 में काम के दौरान कोरियोग्राफर दीक्षा से हुई थी, जिसके बाद कपल ने इसी साल अगस्त में सगाई की थी और अब दोनों पति-पत्नी बन चुके हैं. 

 किंशुक वैद्य के बारे में 

किंशुक वैद्य की बात करे तो वह ‘शाका लाका बूम बूम’के अलावा ‘एक रिश्ता साझेदारी का’, ‘जात न पूछो प्रेम की’ और ‘वो तो है अलबेला’ जैसे शो में भी नजर आ चुके हैं. हालांकि किंशुक वैद्य को बच्चे आज भी ‘शाका लाका बूम बूम’ के संजू से पहचानते हैं.

ये भी पढे़ं- लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं नागा चैतन्य, जानें कहां से करते हैं तगड़ी कमाई



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News