शादी के 20 साल बाद अलग हुए धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत, कोर्ट ने दी तलाक को मंजूरी #INA

साउथ एक्टर धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत ने शादी के 20 साल बाद डिवोर्स लिया है. दोनों के तलाक को कोर्ट ने मंजूरी दे दी है.  दो साल पहले सेपरेशन अनाउंस करने के बाद अब धनुष और ऐश्वर्या को कोर्ट से तलाक मिल गया है. खबरों के मुताबिक चेन्नई परिवार कल्याण अदालत ने जोड़े को तलाक दे दिया क्योंकि उन्होंने कहा था कि वे एक साथ नहीं रह सकते.

तीन बार हो चुकी है सुनवाई

दोनों के तलाक के मामले में पहले ही तीन बार सुनवाई हो चुकी थी. वहीं धनुष और ऐश्वर्या कभी भी किसी भी सेशन में शामिल नहीं हुए. ऐश्वर्या 21 नवंबर को अदालत में पेश हई थीं. जहां दोनों ने अदालत में अपनी मंशा जताते हुए कहा कि वे अलग-अलग रास्तों पर आगे बढ़ना चाहते हैं. जिसके बाद जज ने 27 नवंबर को सुनवाई रखी थी. 

2004 में की शादी 

दोनों ने 2004 में  चेन्नई में धूमधाम से शादी की थी. वहीं कपल ने 17 जनवरी 2022 को एक संयुक्त बयान जारी कर अपने अलग होने का निर्णय शेयर किया था. कपल के दो बेटें हैं. हाल ही में एक्टर नयनतारा के आरोपों के बाद सुर्खियों में है. 

ये भी पढ़ें-  लाल साड़ी में सुष्मिता का लेटेस्ट लुक को देख याद आ जाएगी ‘मैं हूं ना’ की ‘मिस चांदनी’

नयनतारा ने लगाया था आरोप

नयनतारा ने 16 नवंबर को इंस्टाग्राम पर तीन पन्नों का एक पत्र शेयर किया था. जिसमें उन्होंने धनुष पर उनकी फिल्म नानुम राउडी धान के कंटेंट को जानबूझकर नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल नाम की उनकी डॉक्यूमेंट्री में शामिल करने से रोकने का आरोप लगाया था.

ये भी पढ़ें- आदित्य पंचोली पर जब लगे थे रेप और यौन शोषण के आरोप, पत्नी जरीना वहाब ने की थी तारीफ

धनुष ने भेजा था 10 करोड़ रुपये का नोटिस

एक्ट्रेस के इस पत्र पर धनुष ने पर्दे के पीछे की क्लिप के लिए 10 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा था. इसमें उन्होंने यह भी कहा था कि फिल्म के सेट पर उनके निजी उपकरणों से यह वीडियो शूट किया गया था जो अब इस डॉक्यूमेंट्री का हिस्सा है.

ये भी पढ़ें- ‘वो मेरा यादगार मोमेंट…’रणदीप हुड्डा संग किस सीन पर बोले साकिब सलीम

ये भी पढ़ें-  ‘मुझे शोहरत के लिए कपड़े उतारने…’MMS लीक होने पर बोली दिव्या प्रभा

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News