शाहरुख को बर्थडे पर आई मां की याद, सुनाया उनसे जुड़ा ऐसा किस्सा कि भर आई सबकी आंखें #INA
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने फैंस के साथ एक इवेंट में बर्थडे सेलिब्रेट किया है. जिसमें शाहरुख ने फैंस के साथ कुछ फोटो शेयर की है और उनसे जुड़ी कुछ कहानियां भी बताईं है. एक्टर ने अपने बर्थडे पर फैंस को एक यादगार शाम दी है और इसके साथ ही कई किस्से भी शेयर किए है. यहां पर उन्होंने अपने पहले फिल्मफेयर अवॉर्ड का किस्सा भी शेयर किया है. शेयर किया. शाहरुख ने बताया कि क्यों ये अवॉर्ड जीतने पर उन्हें वो मोमेंट याद आया जब उन्होंने तीसरी क्लास में अपना पहला मैडल जीता था.
इस फिल्म के लिए मिला था अवॉर्ड
एक्टर के बर्थडे की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं. इस इवेंट के एक हिस्से में में शाहरुख ने फैंस के साथ अपनी कुछ फोटो के साथ जुड़ी कहानियां भी बताईं. उनकी जो फोटो दिखाई गईं उनमें से एक उनके पहले फिल्म अवॉर्ड की थी. शाहरुख खान को अपनी पहली फिल्म दीवाना के लिए 1993 में फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था.
इस कैटेगरी में मिला अवॉर्ड
शाहरुख खान को बेस्ट डेब्यू मेल कैटेगरी में अवॉर्ड मिला था. शाहरुख ने इस अवॉर्ड को याद करते हुए कहा, ‘ये बहुत स्पेशल था क्योंकि जब मैं यहां पर काम करने आया था, तो यहां मेरे एक दोस्त हैं विवेक वासवानी जिन्होंने मुझे फिल्म एक्टर बनने के लिए बोला था. वो मुझे के फिल्मफेयर अवॉर्ड शो में लेकर गए और हम एकदम आखरी लाइन में कहीं बैठे हुए थे, सेंटॉर होटल में, बहुत सारे लोग थे. मैं गलत नहीं हूं तो विनोद चोपड़ा जी को अवॉर्ड मिला था, या किसी और को जिन्हें मैं जानता था. मेरे दिल में ऐसा था कि यार मुझे भी अवॉर्ड मिलेगा और यही सब तो मुझे दीवाना के लिए ये (फिल्मफेयर) मिला.’
स्टेज पर जाने के लिए याद की थी स्पीच
शाहरुख ने बताया कि जब वो अवॉर्ड लेने जा रहे थे तो उन्होंने अपने दिमाग में एक स्पीच तैयार कर रखी थी. ‘मैंने अपने दिमाग में एक स्पीच तैयार कर रखी थी. एक्टिंग को लेकर, फिल्मों को लेकर और एक्टिंग का एक्सपीरिएंस कैसा रहा, इसी तरह की इंटेलेक्चुअल टाइप बातें करूंगा.’ लेकिन जब वो स्टेज तक पहुंचे तो उनके दिमाग से वो स्पीच गायब हो गई और उन्हें बचपन की एक बात याद आ गई.
मां-बाप गरीब थे, काम में ही लगे रहते थे
शाहरुख ने बताया, ‘मैं स्टेज पर चढ़ा तो मुझे याद है कि… मुझे तीसरी क्लास में एक बार ब्रॉन्ज मेडल मिला था, पहली बार मुझे एक मेडल मिला था रेस में, जो तीसरी पोजीशन थी और मुझे बहुत प्राउड फील हुआ, मैं घर आया अपनी मॉम को दिखाने के लिए. लेकिन मेरे मां-बाप जो बेचारे गरीब थे, काम में ही लगे रहते थे, कोई था ही नहीं घर पर.
अपनी मां को किया अवॉर्ड डेडिकेट
मुझे अभी भी याद है मेरा कुत्ता था हनी, उसके साथ बैठकर मैंने ऐसा विश किया कि काश मॉम घर पर होतीं और उस दिन जब मैं स्टेज पर गया कि मेरी लाइफ का ये जो पहला ढंग का अवॉर्ड है, जिसका कोई मीनिंग है, क्योंकि मैं फिल्म एक्टर बन गया हूं और अब भी मेरी मां साथ नहीं हैं. तो मुझे याद है कि मैंने ये अवॉर्ड शायद अपनी मां को डेडिकेट किया था.
बेटी के साथ इस फिल्म में नजर आएंगे किंग खान
उनके बचपन और पहले अवॉर्ड के किस्से का इमोशन जब माहौल में घुलने लगा तो शाहरुख ने फिर एक बार लाइट अंदाज में कहा, ‘अब तो भगवान की दया से इतने हो गए हैं कि मम्मी वापस करने लग गई हैं… ‘ये वाला रख ले यार, डैडी को दे दे अपने ये अवॉर्ड, मुझे ही दिए जा रहा है सारे अवॉर्ड.” शाहरुख के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो अब अपनी बेटी सुहाना खान के साथ फिल्म कर रहे हैं. डायरेक्टर सुजॉय घोष की इस फिल्म का टाइटल ‘किंग’ है और शाहरुख इसमें एक बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आने वाले हैं.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.