शुतुरमुर्ग की खाल से बना इतना महंगा बैग लिए पार्टी में पहुंची चंकी पांडे की बेटी, इस कीमत में खरीद लेंगे 3BHK फ्लैट #INA

Ananya Panday expensive bag: चंकी पांडे की लाडली बेटी अन्नया पांडे अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. इन दिनों अनन्या पांडे अपनी 26th बर्थडे पार्टी की वजह से सुर्खियां बटौर रही हैं. अनन्या पांडे ने दिवाली से ठीक एक दिन पहले यानी 30 अक्टूबर को अपना 26 वां बर्थडे मनाया था. इस पार्टी में अन्नया इतना महंगा बैग लिए पहुंची जिसकी कीमत में आप 3BHK फ्लैट खरीद लेंगे. हालांकि कई लोग बैग के बारे में जानकारी होने पर अन्नया को जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं. क्योंकि जो बैग अन्नया के हाथों में दिखाई दिया उसे शुतुरमुर्ग की खाल (ostrich skin)से बनाया गया है. जिसकी तस्वीरें उनके खास दोस्त ओरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं. 

कस्टमाइज बैग में ये थी खासियत 

पार्टी में अन्नया ने लग्जरी लेबल Hermes का Mini Kelly बैग कैरी किया था. पर्पल कलर का यह बैग कस्टमाइज करवाया हुआ लग रहा था. गोल्डन कलर के डबल स्टैंड हार्डवेअर से इसे तैयार किया गया था. इसे बनाने में टेक्सचर्ड लेदर का भी इस्तेमाल किया गया था. 

बैग की कीमत 80 लाख रुपये 

बैग पर  AP भी लिखा हुआ था. जिसे डायमंड से सजाया गया था. बैग को आशना मेहता ने रि-डिजाइन किया है. अगर इसकी कीमत की बात करें तो इसका प्राइस 80 लाख तक हो सकता है. क्योंकि हर्मिस बैग पूरी तरह से हैंडमेड होते हैं. 

 18 घंटे में तैयार होता एक बैग 

एक बैग को बनाने में कम से कम 18 घंटे का समय लगता है. इतना ही नहीं इस बैग को बनाने वाले डिजाइनर को कम से कम पांच साल लगातार ट्रेनिंग दी जाती है. 

इस जानवर की खाल से होता तैयार 

बैग को बनाने में बछड़े-मगरमच्छ या फिर शुतुरमुर्ग की खाल का यूज किया जाता है. इतना ही नहीं इसे अगर थोड़ा अच्छे से कस्टमाइज करवा कर तैयार करवाया जाए तो एक बैग की कीमत करीब 2-3 करोड़ रुपये पड़ती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें : Wedding Season 2024: स्टाइलिश दुल्हन दिखने के लिए खरीदें Best Bridal Wear, खरीददारी के लिए फॉलो करें 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News