शौचालय में एक व्यक्ति का शव मिला है। परिजनों ने शव का पीएम करवाया है। शौचालय में बैठे-बैठे व्यक्ति की मौत

जिला चंदौली ब्यूरो चीफ अशोक कुमार जायसवाल

मुगलसराय पड़ाव क्षेत्र में बीते सोमवार को, शौचालय में बैठे-बैठे ही एक व्यक्ति का मौत हो गया। शौचालय के अंदर शव देख लोगों में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी। प्रथम दृष्ट्या में हार्ट अटैक की बात सामने आई। पर, परिजनों ने शव का पीएम करवाने का आग्रह किया। जिसके बाद, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पीएम के लिए भिजवा दिया।

जाने क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार सकलडीहा क्षेत्र निवासी 42 वर्षीय प्रदीप कुमार, पड़ाव स्थित तड़वा वीर बाबा मंदिर अपने कुछ सहयोगियों के साथ रहकर, फूल-माला बेचने का काम करता था। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह, प्रदीप का शव, संदिग्ध परिस्थितियों में शौचालय के अंदर मिला। ये देख लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी।

हार्ट अटैक से मौत
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना किया। आवश्यक पूछताछ की। मृतक के परिजनों को, प्रदीप की मौत को लेकर कुछ शंका थी। पर पुलिस को ये सामान्य मौत लग रही थी। बहरहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पीएम के लिए भिजवा दिया। इस बाबत पुलिस द्वारा बताया गया कि पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण हार्ट अटैक आया है। पीएम करवाने के बाद, शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

राजू ने इसकी सूचना मंदिर के पुजारी सुरेश यादव को दी। पुजारी की सूचना पर पहुंची जलीलपुर चौकी पुलिस ने दरवाजा खोला तो प्रदीप बाथरूम में औंधे मुंह पड़ा था और उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना की जानकारी पाकर प्रदीप की पत्नी मुन्नी देवी, दोनों बेटे अनिकेत और अभय व बेटियां खुशी और आयुषी पहुंच गईं

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News