'संजय दत्त पाकिस्तान गए हैं क्या…?', संजू बाबा की इस सिंगर संग वायरल तस्वीरों पर उठे ऐसे सवाल #INA

Sanjay Dutt with pakistani singer: संजय दत्त बॉलीवुड के सुरस्टार कहलाते हैं. उन्होंने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. बॉलीवुड ही नहीं, अब संजू बाबा साउथ फिल्मों में भी अपनी फैन फॉलोइंग को बढ़ाने में जुटे हैं. पिछले कुछ सालों में वह ‘लियो’ से लेकर ‘केजीएफ चैप्टर 2’ जैसी कई ब्लॉकबस्टर दक्षिण भारतीय फिल्मों में नजर आए. वहीं आने वाले समय में भी वो कई बेहतरीन रोल में दिखने वाले हैं. इसी बीच हाल ही में संजय दत्त की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं. 

पाकिस्तान गए संजय दत्त?

सामने आए इन तस्वीरों में संजय दत्त एक पाकिस्तानी सिंगर के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. अब संजय के इन तस्वीरों को देखकर लोग ये सवाल करते हुए नजर आ रहे हैं कि क्या संजय दत्त पाकिस्तान गए हैं? अगर आप भी ये सोच रहे हैं कि संजय दत्त पाकिस्तान गए हैं, तो आपको बता दें कि संजय दत्त पाकिस्तान नहीं गए हैं बल्कि दुबई में उनकी मुलाकात पाकिस्तानी सिंगर से हुई है. 

राहत से मिले संजू बाबा

दरअसल, जिस पाकिस्तानी सिंगर से संजय दत्त मिले हैं वो राहत फतेह अली खान हैं. राहत फतेह अली खान पुरी दुनिया में अपनी आवाज के लिए जाने जाते हैं. उनके हिट गाने पाकिस्तान ही नहीं बल्कि भारत समेत और भी कई देशों में बहुत पॉपुलर है. राहत फतेह अली खान केवल फिल्मों में गाना गाने के लिए ही नहीं बल्कि कव्वाली और गजल के लिए भी काफी मशहूर हैं. इन दिनों राहत यूके में म्यूजिक टूर पर हैं. संजय के साथ उनकी मुलाकात उन्हीं के एक काॅन्सर्ट पर हुई. 

लोगों ने किए अजब-गजब सवाल

इस दौरान राहत और संजय एक-दूसरे से दिल खोलकर मिलते और बात करते नजर आए. एक वीडियो में संजय-राहत का हाथ पकड़े हुए उनका हाल-चाल पूछते हुए नजर आ रहे हैं. एक तस्वीर में संजय दत्त राहत के बेटे शाह जमा अली खान के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं अब संजय की इन तस्वीरों और वीडियो को देख लोग मजेदार काॅमेंट्स करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने संजय को राहत के साथ देख लिखा- ‘क्या संजय पाकिस्तान गए हैं क्या?’ वहीं एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा है ‘बाबा को दम वाला पानी नहीं दिया?’ इस वक्त संजय-राहत की मुलाकात की तस्वीरें सुर्खियों में हैं.

ये भी पढ़ें- KL Rahul की प्रेग्नेंट वाइफ एयरपोर्ट पर लाइन में खड़ी आईं नजर, दुप्पटे से बेबी बंप छिपाती दिखीं Athiya Shetty



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News