सतुआ बाबा गौशाला डोमरी में 20 से 26 नवंबर तक शिव महापुराण कथा का होगा आयोजन

जिला चंदौली ब्यूरो चीफ अशोक कुमार जायसवाल

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय। महामण्डलेश्वर जगदगुरू सन्तोष दास सतुआ बाबा के सानिध्य में आयोजित शिव महापुराण कथा वाचक पण्डित प्रदीप मिश्र (सिहोर वाले) की वाराणसी में दिनांक 20 नवंबर से 26 नवंबर तक सतुआ बाबा गौशाला, डोमरी, में होने जा रही है। इस दौरान 4.5 लाख भक्तों की भीड़ जुटने की संभावना है। इसी को देखते हुए सतुआ बाबा गौशाला में सोमवार के दिन प्रेस वार्ता रखी गई, जिसमें जगतगुरु संतोष दास सतुआ बाबा ने बताया कि इसका कथा वाचक प्रदीप मिश्रा के द्वारा इस अद्भुत काशी नगरी में बाबा भोलेनाथ की कथा चलेगी और उनकी कथा को सुनने के लिए लगभग 4.30 लाख शिव भक्त यहां पर आएंगे।

Table of Contents

इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, श्रद्धालुओं ने अभी से ही आयोजन स्थल पर पहुंचना शुरू कर दिया है। आयोजन में भक्तों के लिए पंडाल का निर्माण कार्य जोर शोर से चल रहा है, इसमें लगभग 50 हजार भक्तों के बैठने की व्यवस्था की गई है। साथ ही श्रद्धालुओं के लिए पीने के पानी, पर्याप्त वायु व्यवस्था, शौच आदि की भी पूरी सुविधा है, भक्तों के आने का क्रम प्रारम्भ हो चुका है। गौरतलब है कि इस वृहद आयोजन में बड़ी संख्या में भीड़ जुटेगी, ऐसे में श्रद्धालुओं के लिए किसी भी प्रकार की वीआईपी सुविधा अथवा पास की कोई व्यवस्था नहीं है। भक्त स्वेच्छा से सपरिवार यहां आकर शिवमहापुराण कथा का श्रवण कर सकते हैं। सभी श्रद्धालुओं से अपील है कि वे पूरी श्रद्धा और अनुशासन के साथ इस आयोजन में भाग लें, और साथ ही प्रशासन द्वारा दी गई सभी सुरक्षा और व्यवस्थाओं का पालन करें। इस भव्य आयोजन के दौरान प्रशासन हर संभव सहयोग देने के लिए आश्वासन दिया है और इस समय मौजूद भी है। आयोजन स्थल पर प्रशासन द्वारा सुरक्षा और व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा गया है, ताकि सभी श्रद्धालुओं को से दर्शन एवं धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होने का अवसर मिल सके।

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News