सभी के दिलों पर गिरेगी बिजली! जब Best Over The Ear Headphones से मिलेगा क्रिस्टल क्लियर साउंड और 70 घंटे की बैटरी लाइफ #INA

Best Over The Ear Headphones : आज के समय में हर किसी को म्यूजिक सुनना पसंद है. इस लिए हम आपके लिए कुछ बेहतरीन म्यूजिक पेश करने वाले साउंड को लेकर आए हैं. इनमें आपको एक्टिव नॉइज कैशिलेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं. इन हेडफोन को हाई क्वालिटी के मैटेरियल के साथ बनाया जाता है. अगर आप इन हेडफोन को यूज करते हैें, तो आपके कानों पर किसी भी तरह का दबाव नहीं पढ़ने वाला है. इन हेडफोन में आपको आसान एक्सेस कंट्रोल के साथ ब्लूटूथ का भी सपोर्ट मिलता है.

ये Bluetooth headphones आपके बजट में आने वाले हैं. इनमें आपको दमदार साउंड क्वालिटी के साथ बढ़िया म्यूजिक का एक्सपीरियंस मिलता है.  इन हैडफोन में आपको पैडेड इयरकप लगा हुआ मिलता है, जो आपके कानों में मुलायम कम्फर्ट देता है. अगर आप इन्हें यूज करते हैं, तो आपको बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं. इन्हें अमेजन पर बेहतरीन रेटिंग के साथ पेश किया गया है. 

इसे भी पढ़ें : 59% तक की छूट! Amazon Sale Offers से LG ,Lenovo और Acer जैसे बेस्ट गेमिंग मॉनिटर खरीदने का शानदार मौका

Best Over The Ear Headphones से कानों को मिलेगा बेहतरीन कंफर्ट है, जाने फीचर्स

अगर आप दमदार साउंड क्वालिटी के साथ आने वाले इन हेडफोन को खरीदते हैं, तो आपको बेहतरीन म्यूजिक एक्सपीरियंस के साथ एक लाजवाब फीचर्स मिलने वाले हैं. इनमें आपको पैडेड इयरकप मिलता है, जो आपके कानों में दर्द नहीं होने देता है. इन्हें Wireless Headphones डिजाइन के साथ पेश किया गया है. इन्हें आप अपनी पसंद के हिसाब से कलर में खरीद सकते हैं. ये सभी हेडफोन टाइप-C फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं. तो चलिए जानते हैं, इनके बारे में…

1 . boAt Rockerz 430 w Bluetooth Headphones

यह बोट रॉकरज 430 हेडफोन है, इसमें आपको बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं. इसमें आसान एक्सेस कंट्रोल के साथ ब्लूटूथ हेडफोन के तौर पर पेश किया गया है. अगर आप इस हेडफोन को खरीदते हैं, तो आपको इसमें 40 घंटे तक का प्लेबैक मिलता है. इन हेडफोन में आप गूगल वॉयस असिस्टेंट और सिरी को एक्टिव कर सकते हैं. ताकि आप आसानी से किसी को कॉल कर सकें. वहीं इसमें आपको एक्टिव नॉइज कैसिलेशन जैसे फीचर का भी सपोर्ट मिलता है, जिससे आप बाहर से आ रही आवाज को कम कर सकते हैं.

boAt Rockerz 430 w Bluetooth Headphones

यहां देखें 

इस Bluetooth headphones में आपको 40 एमएस लो लेटेंसी की बदौलत सिंक्रोनाइज्ड विजुअल और साउंड पेश करता है, जो आपको बिना रुके मनोरंजन करने में मदद करता है. यह आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन है. इस लिए आप इसे अपने लिए खरीद सकते हैं. boAt Rockerz 430 w Bluetooth Headphones Price : Rs 1,298

2 . Boult Newly Launched Q Over Ear Bluetooth Headphones

बौल्ट ने हाल ही में Q ओवर ईयर ब्लूटूथ हेडफोन को अपने यूजर्स के लिए लॉन्च किया है. इसमें आपको 70 घंटे तक का प्लेटाइम मिलता है. वहीं यह 40mm बेस ड्राइवर के साथ आने वाला हेडफोन है. इसमें आपको एक्टिव नॉइज कैसिलेशन फीचर भी मिल जाता है, जो बाहर से आ रही शोर को कम करता है. इसे टाइप-C फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया गया है.

Boult Newly Launched Q Over Ear Bluetooth Headphones

यहां देखें 

अगर आप Wireless Headphones खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपको इसमें वो सबकुछ मिलने वाला है, जिन्हें आप सर्च कर रहे थे. इसमें आपको ब्लूटूथ 5.4 का सपोर्ट मिल जाता है. इसमें आपको क्रिस्टल-क्लियर कॉल के साथ म्यूजिक सुनने को मिलता है. Boult Newly Launched Q Over Ear Bluetooth Headphones Price : Rs 1,998

3 . Noise 4 Wireless Over-Ear Headphones

यह नॉइज 4 वायरलेस ओवर-ईयर हेडफोन है. इसमें आपको 70 घंटे तक का प्लेटाइम मिलता है. इसे एक्लिव नॉइस कैसिलेशन के साथ पेश किया गया है. अगर आप वर्क कर रहे हैं और आपको किसी काम के लिए बाहर जाना है, तो आप अपने लैपटॉप में हो रही मिटिंग को इस हेडफोन पर आसानी से स्विच कर सकते हैं. 

Noise 4 Wireless Over-Ear Headphones

यहां देखें 

इस हेडफोन में आपको 40ms का अल्ट्रा-लो लेटेंसी मोड मिल जाता है. वहीं इसे आप 10 मिनट के चार्ज पर लगभग 300 मिनट तक प्लेटाइम पा सकते हैं. इसमें आपको ब्लूटूथ का भी सपोर्ट मिलता है. यह एक बेहतरीन Bluetooth headphones है. Noise 4 Wireless Over-Ear Headphones Price : Rs 2,499

इसे भी पढ़ें: ठंड में बर्तन साफ करने से हैं परेशान? Best Instant Water Heater For Kitchen से मिलेगा मिनटों में खौलता पानी

4 . Soundcore by Anker Q20i Wireless Bluetooth Over-Ear Headphones

यह साउंडकोर एंकर Q20i वायरलेस ब्लूटूथ ओवर-ईयर हेडफोन है. इसमें आपको बेहतरीन सपोर्ट मिलता है. यह एक्टिव नॉइज कैसिलेशन के साथ आने वाला बेहतरीन हेडफोन है. अगर आप इसे ANC मोड के साथ यूज करते हैं, तो आपको इस पर 40 घंटे तक का प्लेटाइम मिल जाता है. इसमें आपको हाई-रेज ऑडियो के साथ डीप बास मिलता है.

Soundcore by Anker Q20i Wireless Bluetooth Over-Ear Headphones

यहां देखें 

इसे हेडफोन में आपको डुअल कनेक्शन मिलता है, ताकि आप आसानी से किसी भी डिवाइस के साथ कनेक्ट कर सकें. यह एक  Wireless Headphones है. इसे आप आसानी से कहीं भी कैरी कर सकते हैं. Soundcore by Anker Q20i Wireless Bluetooth Over-Ear Headphones Price : Rs 4,499

5 . ZEBRONICS Duke Wireless Headphone

यह जेब्रोनिक्स ड्यूक वायरलेस हेडफोन है. इसमें आपको 60 घंटे तक बैकअप मिलता है साथ ही इसे ब्लूटूथ, डुअल पेयरिंग, गेमिंग मोड, एनवायरनमेंटल नॉइज कैंसलेशन , LED लाइट्स, डीप बास, वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट के साथ पेश किया गया है. यह आपके लिए बजट में आने वाला एक बेहतरीन फोन है. इसमें आपको वॉल्यूम कंट्रोलकॉल फंक्शनबिल्ट-इन रिचार्जेबल बैटरी मिलती है, जो इसे किसी भी समय चार्ज करने में मदद करती है. 

ZEBRONICS Duke Wireless Headphone

यहां देखें 

अगर आप अपने लिए एक Bluetooth headphones लेना चाहते हैं, तो आपको इसे जरूर लेना चाहिए. इसमें आपको बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं और इसका डिजाइन इसे बेस्ट ऑप्शन बनाता है. यह अब तक का सबसे बेस्ट ऑप्शन होने वाला है. ZEBRONICS Duke Wireless Headphone Price : Rs 1,398

Amazon Sale 2024 में अन्य प्रोडक्ट्स पर मिलने वाले डिस्काउंट को यहां देखें

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science