समस्तीपुर जदयू नगर कमेटी की बैठक शहर के मोहनपुर रोड स्थित जदयू कार्यालय में हुई आयोजित
समस्तीपुर। जदयू नगर कमेटी की बैठकर शहर के मोहनपुर रोड स्थित जदयू कार्यालय में बुधवार को हुई। अघ्यक्षता संगठन के नगर अध्यक्ष शकुंतला वर्मा ने किया। बैठक में जदयू के प्रमंडल प्रभारी सह पूर्व विघान पार्षद भूमि पाल राय ने आगामी विघान सभा चुनाव, संगठन के स्वरूप एवं भविष्य में प्रस्तावित कार्यक्रमों पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों की चर्चा हर घर तक कार्यकर्ताओं को पहुंचाना है।
नगर कमेटी के प्रतिनिघि सदस्यों को बूथ स्तर पर अभियान चलाकर लोगों को प्रेरित करने की बात कही। नगर अध्यक्ष शाकुंतला वर्मा ने कहा कि जदयू राज्य के सभी वर्ग के विकास को लेकर प्रतिबद्ध है। मौके पर बनारसी ठाकुर, रामप्रित राय, कौशल प्रसाद सिंह, रामदेव महतो, शिवशंकर महतो, अरूण कुमार राय, राजीव सिंह, शंकर साह, दिलीप साह, छेदीलाल भरतिया, संतोष साह, गुड्डू कुशवाहा,मंतोष पटेल समते काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।