समस्तीपुर में वामपंथी दलों ने निकाला फिलिस्तीन एकजुटता मार्च

रिपोर्ट अमरदीप नारायण प्रसाद

समस्तीपुर: वामपंथी दलों ने अपने देशव्यापी कार्यक्रम के तहत सोमवार को फिलिस्तीन एकजुटता मार्च निकालकर सभा किया।
बड़ी संख्या में भाकपा, माकपा एवं भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने सरकारी बस स्टैंड में इकट्ठा होकर अपने-अपने हाथों में झंडे, बैनर एवं फेस्टून लहराते हुए फिलिस्तीन एकजुटता मार्च निकाला। मार्च नारे लगाते हुए स्टेडियम गोलंबर, स्टेडियम मार्केट, समाहरणालय, अनुमंडल कार्यालय, महिला कालेज, नगर थाना, जिलाधिकारी आवास आदि का भ्रमण करते हुए पुनः सरकारी बस स्टैंड पहुंचकर मार्च सभा में तब्दील हो गया।

सभा की अध्यक्षता माकपा के शाह जफर इमाम ने किया। माकपा के सत्यनारायण सिंह, उपेंद्र राय, रामसागर पासवान, दिनेश पासवान, दूधनाथ राय, रघुनाथ राय, भाकपा के अनील प्रसाद, रामप्रीत पासवान, सुधीर कुमार देव, रामचंद्र राय, सुशीला देवी, देवेंद्र सिंह, जगत प्रसाद, अर्जुन कुमार, मो० मुन्ना , भाकपा माले के उमेश कुमार, जीबछ पासवान, महावीर पोद्दार, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, उपेंद्र राय, खुर्शीद खैर, अनील चौधरी, जयंत कुमार, सुनील कुमार, कौसर खलील, मो० अंजार, आइसा के प्रीति कुमारी आदि ने सभा को संबोधित किया‌।
सभा को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि फिलिस्तीन- लेबनान पर इजरायल लगातार हमला कर वहां के जनजीवन को तहस-नहस कर रहा है। इजरायल युद्ध के नियम के खिलाफ जाकर फिलिस्तीन पर अस्पताल, स्कूल आदि नागरिक सुविधा मुहैया कराने वाले संस्थानों पर हमला कर रहा है। आज वहां रसद-पानी का आभाव है, ईलाज का आभाव है। बच्चे, वृद्ध, महिलाओं की हत्या की जा रही है।

संपूर्ण मानवता पर खतरा मंडरा रहा है। युद्ध रोकवाने के बजाय साम्राज्यवादी अमेरिका इसराइल को समर्थन दे रहा है। यहां तक कि भारत की नीति को पलटते हुए मोदी सरकार इसराइल के साथ खड़ी है। यह भारत की नीति के खिलाफ है। नेताओं ने मोदी सरकार से इसराइल का समर्थन करना बंद करने, अमेरिका को इसराइल से समर्थन वापस लेने की मांग करते हुए युद्ध रोकने में अपनी भूमिका निभाने की मांग की। अंत में एक प्रस्ताव पारित कर फिलिस्तीन के पक्ष में एकजुटता का संकल्प लिया गया।

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science