समस्तीपुर से लघु उद्योग में कुल दो हजार लाभुक का हुआ चयन, चल रहा है प्रशिक्षण। लघु उद्यमी को मिला जिला उद्योग केंद्र समस्तीपुर में प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, खिल उठे चेहरे।
रिपोर्ट अमरदीप नारायण प्रसाद
बिहार सरकार द्वारा आयोजित लघु उद्यमी योजना के तहत् लोगो को हुनर मंद व आत्म निर्भर बनाया जा रहा है, इसी कड़ी में समस्तीपुर जिला उद्योग केंद्र में आज दिनांक 08/10/2024 को क़रीब 50 लघु उद्यमी को तीन दिवसीय प्रशिक्षण उपरांत प्रमाण पत्र जिला उद्योग महाप्रबंधक विवेक कुमार शर्मा के द्वारा प्रदान किया गया।
आपको बताते चलें कि समस्तीपुर जिला से लघु उद्यमी योजना में कुल दो हजार लाभुंको का चयन हुआ है जिसमें अब तक 950 लाभुक को चयन उपरांत प्रशिक्षण देकर प्रमाण पत्र दिया जा चुका है बाकी शेष को दुर्गा पूजा के बाद प्रशिक्षण दिया जाएगा उक्त जानकारी जिला उद्योग महाप्रबंधक विवेक कुमार शर्मा ने दिया।
प्रमाण पत्र मिलने से सभी लघु उद्यमी में खुशी व्याप्त था, सभी अपने नए उड़ान के लिए खुशी मिजाद में दिखे।
वहीं प्रमाण पत्र वितरण समारोह के मौके पर जिला उद्योग विस्तार पदाधिकारी राजेश कुमार, पुनवासी सिंह, मुकेश कुमार, परियोजना प्रबंधन सुनिल कुमार, जितेंद्र कुमार, एमएसएमई मित्रा समोद कुमार, आदित्या आनंद, अजीत कुमार, ऋचा कुमार, डाटा ऑपरेटर श्याम लाल भारती के साथ काफ़ी संख्या में लघु उद्यमी मौजूद थे।