सरकारी बैंकों ने आम जनता के लिए खोली तिजोरी, घर खरीदने वालों को बड़ा तोहफा #INA

आने वाले त्योहारी सीजन में घर खरीदने के सपना देखने वालों को बड़ा तोहफा मिला है. कई सरकारी बैंकों ने घर खरीदने वालों को राहत देने का मन बनाया है. उन्होंने होम लोन पर लगने वाली प्रोसेसिंग फीस माफ करने का ऐलान किया है. सरकारी बैंकों में सेंट्रल बैंक आफ इंडिया, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और पंजाब नेशनल बैंक समेत कई बैंकों ने आम जनता को बड़ा आफर दिया है. बैंको ने वेबसाइट पर दी जानकारी में बताया गया है कि दिसंबर 2024 से मार्च 2025 तक की समय अवधि के लिए प्रोसेसिंग फीस को पूरी तरह से माफ कर दिया है.

ये भी पढ़े: UP Accident: सिद्धार्थनगर में बड़ा हादसा, 53 सवारियों से भरी बस नदी में गिरी, तीन की मौत

ये बैंक सस्ता लोन दे रहे 

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया दे रहा 8.5% से लेकर 9.5% इंटरेस्ट रेट पर होम लोन, पंजाब नेशनल बैंक-  8.4 प्रतिशत (फ्लोटिंग) पर दे रहा है होम लोन, बैंक ऑफ बड़ौदा- 8.4% से लेकर 10.6% (सिबिल स्कोर के आधार पर) दे रहा है होम लोन, इंडियन ओवरसीज बैंक 9.35% (रेपो रेट से लिक्ड) पर दे रहा है होम लोन. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8.50% से लेकर 9.65 पर दे रहा होमलोन, एचडीएफसी बैंक  8.75 प्रतिशत पर दे रहा होम लोन, आईसीआईसीआई बैंक 9.25% से लेकर 9.65% पर दे रहा होम लोन, कोटक महिंद्रा बैंक 8.75% (से शुरुआत) पर दे रहा होम लोन.

ये भी पढ़े: Delhi Pollution: दिल्ली के कई इलाकों में AQI 300 के पार, कई इलाकों में कोहरे की घनी चादर

प्राइवेट सेक्टर के अन्य बैंक नहीं दे रहे छूट  

सरकारी बैंकों जैसा प्राइवेट सेक्टर के बैंकों ने अभी तक होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस में किसी तरह की छूट का ऐलान नहीं किया है. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक आमतौर पर अधिक आकर्षक होम लोन की दरें  दे रहे हैं. 30 लाख रुपये तक के ऋण पर कुछ निजी बैंकों की ओर से दी जाने वाली न्यूनतम दर 8.70 प्रतिशत रही है. वहीं सरकारी बैंक 30 वर्ष तक के लिए समान ऋण 8.35 प्रतिशत पर दे रहे हैं. आपको बता दें कि प्रोसेसिंग फीस न लेने से उपभोक्ताओं को राहत मिलती है. इसके साथ प्रक्रिया में आसानी हो जाती है.  


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News