सरकार ने हमेशा भारतीय प्रवासियों की भलाई को दी प्राथमिकता

नई दिल्ली। भारत सरकार ने हमेशा दुनिया भर में भारतीय प्रवासियों की भलाई को प्राथमिकता दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं के दौरान प्रवासी भारतीयों के साथ नियमित बातचीत और इस प्रकार के आयोजनों में हमारे प्रवासी भारतीयों की ओर से प्रदर्शित जबरदस्त समर्थन भारत और उसके वैश्विक समुदाय के बीच मजबूत बंधन का प्रमाण है। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने मंगलवार को यहां 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के लिए वेबसाइट लॉन्च के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही।
विदेश मंत्री ने कहा आज जब हम कई वैश्विक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, तो हमारे प्रवासी समुदाय की ताकत हमें समर्थन का एक स्तंभ और उन्हें पर्याप्त रूप से संबोधित करने के लिए एक मजबूत आधार प्रदान करती है। मुझे विश्वास है कि प्रवासी समुदाय 2047 तक विकसित भारत बनने की दिशा में भारत की यात्रा में उल्लेखनीय भूमिका निभाते रहेंगे। यही कारण है कि हमने आगामी 18वें प्रवासी भारतीय दिवस के लिए व्यापक थीम के रूप में ‘विकसित भारत का संकल्प व प्रवासी भारतीयों का योगदान’ चुना है।
प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) सम्मेलन भारत सरकार का एक प्रमुख कार्यक्रम है। यह प्रवासी भारतीय समुदाय से जुड़ने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करता है। 18वां पीबीडी सम्मेलन ओडिशा राज्य सरकार के सहयोग से 08-10 जनवरी 2025 को भुवनेश्वर, ओडिशा में आयोजित किया जाएगा। वेबसाइट के शुभारंभ के मौके पर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह भी मौजूद रहे। वहीं इस लॉन्चिंग में विदेशों में स्थित भारतीय मिशनों ने वर्चुअली हिस्सा लेते हुए इसे सफल बनाने का संकल्प लिया।

(रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी)

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science