सलमान खान को सालों बाद अपनी इस हरकत पर हुआ पछतावा, काले हिरण से जुड़ा है मामला #INA

Salman Khan Black Buck Case: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान इन दिनों बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) शो को होस्ट करते नजर आ रहे हैं. एक्टर की काफी ज्यादा फैन फॉलोइंग हैं और लोग उन्हें काफी पसंद भी करते हैं. लेकिन सलमान को अपनी पर्सनल लाइफ में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. एक्टर पर बीते 26 साल से काले हिरण का शिकार मामले में केस चल रहा है. जिसे लेकर उन्हें आए दिन  बिश्नोई गैंग की ओर से जान से मारने की धमकी मिलती है. अब इसी को लेकर एक्टर को पछतावा है और उन्होंने रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ में अपने पुराने दिनों को याद किया.

सलमान खान ने पुराने दिन किए याद

बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान सलमान ने शो में रजत दलाल के साथ बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा- ‘अगर आपने मेरी पुरानी क्लिप देखी है तो ऐसा लग सकता है कि सलमान खान को देखो, वह कितने घमंड से पुलिस स्टेशन में बैठा है. लेकिन मेरा कोई इन्वॉल्वमेंट था ही नहीं तो मैं वहां पर जाकर क्यों डरूं?’. बता दें, एक्टर ने जिस पुलिस स्टेशन क्लिप का जिक्र किया वो 1998 का मामला है जब काले हिरण के शिकार मामले में वो जोधपुर के पुलिस स्टेशन में थे और उन्हें ‘अहंकारी’ होने का टैग दिया गया था. 

सलमान को अपनी हरकत का है पछतावा

सलमान खान ने अपनी बात को आगे रखते हुए कहा- ‘मेरा उस मामले में कोई  इन्वॉल्मेंट नहीं था लेकिन मुझे वर्दी का सम्मान करना चाहिए था. जब कोई अधिकारी या वरिष्ठ व्यक्ति आता है, तो आप खड़े होकर उनके बैज और उनकी वर्दी का सम्मान करते हैं. आज जब मैं उन पुरानी क्लिपों को देखता हूं तो मुझे खुद उस घटना के बारे में अच्छा नहीं लगता.  मैं बचपने में वो हरकत कर गया. मेरे चलने का एक तरीका है, एक बॉडी लैंग्वेज है, जिसे मैं अब बदल नहीं सकता, लेकिन लोग सोचते हैं कि यह अहंकार है. ऐसा नहीं है.’

ये भी पढ़ें- KKR नहीं थी शाहरुख खान की पहली चॉइस, इस बिजनेसमैन की IPL टीम से था किंग खान को लगाव



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science