सीएनजी कार वालों के जेब पर पड़ने वाला है बोझ, CNG की कीमत में लगनी वाली है ‘आग’ #INA

CNG Price: सीएनजी के कीमतों में बढ़ोतरी होने वाली है. सरकार ने शहरी खुदरा विक्रेताओं को सस्ती घरेलू प्राकृतिक गैस की आपूर्ति में 20 फिसदी तक की कटौती की है. इसके बाद अब सीएनजी के दाम बढ़ने वाले हैं. अनुमान है कि 4 से 6 रु प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि अभी सीएनजी बेचने वाली कंपनियों ने अभी कीमतें नहीं बढ़ाई हैं और वे सरकार के साथ बातचीत कर रही है. देश में अरब सागर और बंगाल की खाड़ी के कई क्षेत्रों से निकाली जाने वाली प्राकृतिक गैस को सीएनजी में परिवर्तित कर वाहनों में ईंधन के रूप में इस्‍तेमाल किया जाता है.

सरकार से टैक्स कम करने की मांग

सीएनजी का इस्तेमाल घरेलू रसोई में किया जाता है. ऐसे में आम आदमी के जेब पर भी इसके असर देखने को मिलेगा. रिपोर्ट के मुताबिक, घरेलू रसोई गैस के लिए पाइप्ड नेचुरल गैस की आपूर्ति में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन सीएनजी की आपूर्ति कमी की गई है. मई 2023 तक सिटी गैस रिटेलर्स की 90 फिसदी तक की मांग घरेलू गैस से पूरी हो रही है. इस आपूर्ति के बाद सिटी गैस रिटेलर्स को इंटरनेशनल बाजार से मंहगे दामों में आयात करनी पड़ी.

भारत सरकार के अंतगर्त आने वाले पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के साथ इस समस्या का सामाधान खोजने में लगे हैं. सरकार से सीएनजी पर लगने वाले एक्सरसाइज ड्यूटी को कम करने की मांग की गई है. अगर सरकार इस टैक्स को कम करते ही तो रिटेलर्स को बढ़ी हुई कीमतो का बोढ ग्राहकों पर नहीं डालना पड़ेगा. ऐसे में आम इंसान के लिए ये काफी राहत वाली बात होगी.

क्यों कम करनी पड़ी आपूर्ति

जानकारी के मुताबिक, सिटी गैस रिटेर्स को गैस आपूर्ति में इसलिए कटौती करनी पड़ी क्योंकि सरकार ने ओएनजीसी द्वारा प्रवर्तित ओपीएएल (ओएनजीसी पेट्रो एडिशन लिमिटेड) प्लांट को फिर से घरेलू गैस आपूर्ति देने का निर्णय लिया. 

ये भी पढ़ें-RRB NTPC Vacancy: रेलवे में 8000 से ज्यादा NTPC पदों के लिए आज लास्ट डेट, जल्द करें अप्लाई

ये भी पढ़ें-CA Result 2024 Date: सीए फाउंडेशन और इंटर का रिजल्ट इस दिन हो सकता है जारी, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

ये भी पढ़ें-UG NEET Exam 2025: क्या नीट की तैयारी के लिए एक साल का गैप लेना जरूरी, इन पॉइन्ट से खुद तय करें


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News