सीजी- इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना: रायपुर एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसी – INA
Table of Contents
छत्तीसगढ़ के रायपुर एयरपोर्ट से आज गुरूवार को एक बड़ी खबर सामने आई है। इंडिगो की फ्लाइट को इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। नागपुर से कलकत्ता जा रही इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना मिली, जिसके बाद तुरंत फ्लाइट को रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। सूचना के बाद रायपुर एयरपोर्ट में इंडिगो की फ्लाइट की जांच हो रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, फ्लाइट से यात्री उतरे नहीं हैं। अभी फ्लाइट की जांच की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई। वहीं सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी-कर्मचारी ने फ्लाइट की जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद रायपुर एयरपोर्ट पर कुछ देर के लिए उड़ानें प्रभावित रहीं। फ्लाइट में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।