सीजी- छत्तीसगढ़: प्रदेश की सबसे बड़े सरकारी अस्पताल मेकाहारा के तीसरे मंजिल में लगी आग, मरीज-परिजनों में मची अफरा-तफरी – INA

छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल मेकाहारा में आग लगने की खबर सामने आई है। अस्पताल के तीसरी मंजिल में आग लग गई। इससे पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। वहीं आग लगने की सूचना दमकल की टीम को दी गई। मौके पर तीन दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग को बुझाने में लगी हुई थी। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस टीम भी पहुंची।
राजधानी रायपुर मेकाहारा अस्पताल में आग लग गई। आग तीसरी मंजिल में लगी। अस्पताल के हड्डी रोग विभाग में आग भड़क गई। आग लगने की वजह शॉर्टसर्किट बताया जा रहा है। आग लगने से पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया। फिलहाल सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाले जाने की खबर है। इस घटना में कोई जानहानि नहीं हुई है। घटना मौदहापारा थाना क्षेत्र की है।