लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चुकन डांड बरपारा में प्रेम प्रसंग को लेकर युवक के घर पहुंची नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रेमिका के फांसी लगाकर आत्महत्या करने से क्षुब्द प्रेमी युवक ने भी जहर खाकर अपनी जान देने का प्रयास किया। फिलहाल युवक की हालत ठीक है और उसका उपचार लखनपुर अस्पताल में चल रहा है। वह अब खतरे से बाहर है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम चुकनडांड बरपारा निवासी युवक आशीष मिंज (19) का कोरबा जिले के रहने वाली एक 16 वर्षीय नाबालिग के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जा रहा है कि बुधवार को नाबालिग लड़की ने प्रेमी के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली तो वहीं प्रेमी युवक ने भी जहर खा लिया। गत कई महीनों से वह अपनी मौसी के साथ अंबिकापुर में रहा करती थी। घरेलू विवाद होने पर नाबालिग लड़की अपने प्रेमी के घर चुकंनडांड बरपारा थाना लखनपुर निवासी आशीष मिंज के घर पहुंची। इसके बाद प्रेमी युवक की मां ने अपने बेटे को उम्र कम होने पर नाबालिग लड़की को उसके घर पहुंचने के लिए कहा और युवक की मां ग्राम लोसगा किसी कार्य से चली गई।
लड़की ने प्रेमी के घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से क्षुब्द प्रेमी युवक ने जहर का सेवन कर लिया। घटना की जानकारी परिजनों को होने पर तत्काल उपचार हेतु युवक को लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। घटना की सूचना मिलते ही लड़की के परिजन और लखनपुर पुलिस गुरुवार को सुबह 11 बजे ग्राम चुकंनडांड बरपारा पहुंचे। लखनपुर पुलिस ने लड़की के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द करते हुए मामले की जांच में जुटी है।
Credit By Amar Ujala