राजधानी रायपुर में एक महिला हिस्ट्रीशीटर ने जमकर हंगामा किया है। हिस्ट्रीशीटर महिला और 15-20 गुंडों ने दुकानदार पर हमला कर दिया। दरअसल, बदमाश दुकान को खाली करवाने पहुंचे हुए थे। इस दौरान दुकान में जमकर तोड़फोड़ की। इसके अलावा दुकानदार के साथ भी मारपीट की है। इतना ही नहीं बदमाशों ने पुलिस के सामने धक्का-मुक्की और गाली गलौज भी की। पूरा मामला गोलबाजार इलाके का है। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
गोलबाजार में छुरा ट्रेडर्स नाम के दुकान पर हिस्ट्रीशीटर मोनिका, वृद्धि साहू और अन्य लोगों ने हमला किया है। दुकान पर मालिक से मारपीट करते हुए सामान फेंकने लगे। छुरा ट्रेडर्स के मालिक मनीष छुरा का कहना है कि वे लोग पिछले 40 साल से वहां व्यापार कर रहे हैं। उनका घर और दुकान वहीं पर है, लेकिन गुरुवार को गुंडों के साथ महिलाएं जबरन दुकान में घुस गईं और बदसलूकी की। उन्होंने सख्त कार्रवाई की मांग की है। वे गुंडों की बदसलूकी से दहशत में है।
गोलबाजार टीआई अर्चना धुरंधर ने बताया कि दो पक्षों के बीच दुकान में कब्जे को लेकर विवाद है। कुछ युवती और महिलाओं के नाम पर मारपीट करने की शिकायत मिली है। इसकी जांच की जा रही है। महिलाओं समेत मारपीट में शामिल सभी गुंडों की तलाश की जा रही है।