सीजी- रायपुर सेंट्रल जेल के सामने फायरिंग: जेल में बंद भाई से मिलने पहुंचे युवक पर गोली चलाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार – INA
राजधानी रायपुर के सेंट्रल जेल के सामने फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, शेख साहिल जेल में बंद अपने भाई से मिलने के लिए पहुंचा था। इस दौरान हिस्ट्रीशीटर बदमाशों ने देसी कट्टा से साहिल पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सेंट्रल जेल के सामने फायरिंग की घटना पुरानी रंजिश को लेकर हुई है। साहिल जब जेल में बंद अपने भाई से मिलकर बाहर निकला, इसी दौरान बदमाशों ने उस पर हमला किया है। दरअसल, साहिल जब जेल में था, तो उसने साहिल नाम के ही एक युवक पर ब्लेड से हमला किया था। बदला की भावना से तीन बदमाशों में से एक बदमाश शानू महराज उर्फ शेख सहनवाज ने उस पर फायरिंग कर दी। इससे उसके गले पास लगी।
साहिल संतोषी नगर का रहने वाला है। उसके खिलाफ टिकरापारा थाना में हत्या की कोशिश, एनडीपीएस, मारपीट के कई मामले दर्ज है। साहिल टिकरापारा थाना क्षेत्र का बदमाश है। मामले में पुलिस ने शेख शाहनवाज उर्फ शानू महाराज और शाहरूख को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद रायपुर से बाहर भागने के फिराक में थे कि उन्हें रायपुर और दुर्ग जिले के सीमा पर घेराबंदी कर दबोचा गया। इनके तीसरे साथी हीरा छुरा की तलाश में छापेमारी चल रही है।
पुलिस के मुताबिक, साहिल का भाई शाहिद एनडीपीएस एक्ट में जेल में बंद है। साहिल जैसे ही मिलकर जेल परिसर के बाहर निकला मौके पर बदमाशों ने उस पर गोली चला दी। आरोपियों ने साहिल को घायल कर मौके से फरार हो गए। वहीं साहिल को गोलियां कंधे और पीठ पर लगी थीं। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हालांकि उसकी हालत खतरे से बाहर है। वहीं मामले में पुलिस ने बदमाशों से कट्टा बरामद किया है।