सीजी- लोहारीडीह मामला: कचरू साहू की हत्या को लेकर हो रही राजनीति से परेशान ग्रामीण, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन – INA
रेंगाखार जंगल थाना क्षेत्र के ग्राम लोहारीडीह मामला पूरे प्रदेश में चर्चित है। इस गांव में बीते माह 15 सितंबर को कचरू साहू की हत्या के बाद आगजनी व गांव के उपसरपंच रघुनाथ को जिंदा जला दिया गया था। इस घटना के बाद जमकर राजनीति हो रही है। कांग्रेस लगातार विरोध दर्ज करा रही है। इसी कड़ी में 21 अक्तूबर को कांग्रेस द्वारा कवर्धा विधायक व डिप्टी सीएम विजय शर्मा के कार्यालय का घेराव किया जाएगा। इस घेराव व प्रदर्शन को लेकर लोहारीडीह के ग्रामीणों ने दूरी बना ली है। इसे लेकर गांव के लोगों ने कबीरधाम कलेक्टर गोपाल वर्मा को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन देने पहुंचे ग्रामीण भरत साहू, रामबिलावन, दुलेश्वर धुर्वे, रामनाथ, गौकरण, अनुज समेत अन्य लोगों ने बताया कि गांव में 15 सितंबर की घटना के संबंध में अपराध दर्ज किया गया है। अधिकारियों को निवेदन किया है कि घटना की जांच कर निर्दोष लोगों को छोड़ा जाए। निर्दोष लोगों को न्याय दिलाने का भरोसा दिया है व कार्रवाई भी शुरू हो गई है। ग्रामवासी पुलिस व प्रशासन के अधिकारी द्वारा दिए आश्वासन से संतुष्ट है। इस घटना को लेकर जो राजनीति हो रही है, उससे गांव की छवि खराब हो रही है।
इस प्रकार के राजनीति से ग्रामीणों को दुख हो रहा है। सभी ग्रामीण एकजुट हैं, हम चाहते है कि दोषी को सजा मिले। लेकिन, कोई भी निर्दोष न फसे, निष्पक्ष जांच हो। राजनीतिक दल द्वारा 21 अक्टूबर को कवर्धा में प्रदर्शन व घेराव की घोषणा की गई है। उसमें लोहारीडीह गांव के लोग शामिल नहीं होंगे। हमारे गांव की घटना को लेकर की जा रही राजनीति का हम विरोध कर रहे है। उक्त घेराव कार्यक्रम के लिए दिए अनुमति को निरस्त किया जाए, ताकि हमारे गांव के नाम पर राजनीति न हो।