सीजी- साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा: रायपुर में पुलिस-हैल्पिंग हैंड केयर फाउंडेशन ने रासगरबा उत्सव में चलाया अभियान – INA
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में साइबर अपराध के खिलाफ राज्य व्यापी साइबर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और हैल्पिंग हैंड केयर फाउंडेशन के तत्वाधान में यह कार्यक्रम आयोजित की गई है। पुलिस ने मारूति मंगलम के गुढ़ियारी रासगरबा उत्सव में साइबर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की। इस दौरान एक हजार से अधिक उपस्थित आमजनों को जागरूक किया गया।
साइबर स्पेस के संबंध में राज्य व्यापी साइबर अपराध जन जागरूकता अभियान पांच से 19 अक्टूबर तक चलाये जाने के लिए निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में रायपुर पुलिस के की ओर से जिले के नागरिकों को साइबर स्मार्ट बनाने ‘साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा’ कार्यक्रम के तहत व्यापक साइबर जन जागरूकता अभियान शुभारंभ किया गया है।
पुलिस ने गुढ़ियारी स्थित मारूती मंगलम भवन में गुढ़ियारी रास गरबा कार्यक्रम में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम और हैल्पिंग हैण्ड केयर फाउण्डेशन के पदाधिकारी बबीता अग्रवाल और सुनीता पाण्डेय के तत्वाधान से साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा के तहत साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की साइबर एक्सपर्ट टीम की ओर से साइबर जानगरूकता के अनिवार्यता को समझााने के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के साइबर अपराध और बचाव के संबंध में समझाया गया। साथ ही एसीसीयू साइबर विंग में कार्यरत गणेश मरावी द्वारा लिखित साइबर जागरूकता गाने को सुनाकर भी वहां उपस्थित लोगों को इसके माध्यम से भी जागरूक किया गया है। इस दौरान कार्यक्रम में लगभग एक हजार से अधिक उपस्थित आमजनों को जागरूक किया गया है।