सीजी- सुनील सोनी वायरल वीडियो केस: बीजेपी का पलटवार; बोली- फेक वीडियो से कांग्रेस का चाल, चरित्र और चेहरा बेनकाब – INA
Raipur South by Poll 2024: Sunil Soni kissing viral video case: इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रायपुर दक्षिण बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी और कथित मौलाना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस मामले में छत्तीसगढ़ बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताते हुए एफआईआर भी दर्ज कराई है। मंगलवार को इस संबंध में कांग्रेस के सीनियर नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर बीजेपी पर सवाल दागे। इस दौरान कथित मौलाना भी मौजूद रहे। अब इस मामले में बीजेपी ने पलटवार किया है। भाजपा ने कहा कि फेक वीडियो से कांग्रेस का चाल चरित्र और चेहरा बेनकाब हो गया है। ओछी राजनीति से चुनाव नहीं जीता जाता है।
उन्होंने कहा कि रायपुर दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी के वायरल वीडियो मामले कांग्रेस अपने ही फैलाए जाल में फंस गई है। ताजा मामले में कांग्रेस ने वीडियो में दिखाए गए मौलाना को पत्रकारों के सामने लाकर यह स्वीकार कराया कि वीडियो सही है, लेकिन उसी मौलाना ने पत्रकार वार्ता के बाद कांग्रेस भवन में ही यह भी स्वीकार किया कि वीडियो को एडिट किया गया है। उसने अपना नाम शोएब बताया है और कहा कि फोटो साल 2019 की है। तब सुनील सोनी उससे मिले थे, लेकिन वीडियो को एडिट किया गया है। उन्होंने मेरा गाल नहीं चुमा था।
रायपुर दक्षिण के चुनाव संचालक पूर्व विधायक शिव रतन शर्मा ने कांग्रेस नेताओं को आड़े हाथों लिया है। शर्मा का कहना है कि कांग्रेस अपने ही फैलाए जाल में फंस गई है । पहले AI की मदद से फेक वीडियो बनाया फिर मौलाना से जबरदस्ती यह कहलवाया कि वीडियो असली है, लेकिन कांग्रेस को यह नहीं भूलना चाहिए कि वो चाहे जितनी कोशिश कर ले सच्चाई छुप नहीं सकती है।
उन्होंने यह भी कहा कि ओछी राजनीति से चुनाव नहीं जीता जाता है। कांग्रेस का चाल, चरित्र और चेहरा पूरा देश जनता है। इसीलिए कांग्रेस खात्मे के रास्ते पर है और आने वाले समय में रायपुर दक्षिण की जनता भी उसको आईना दिखा देगी।