Chhattisgarh News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर के शेष निर्माण कार्यों के लिये छत्तीसगढ़ शासन ने 109 करोड़ रूपये की स्वीकृति दी है। राशि मंजूर होने पर सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार जताया है।
सरगुजा सांसद चिंतामणि की ओर से क्षेत्र में जनहित में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिये मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय के अधूरे निर्माण कार्य को पूर्ण कराने के लिये बजट स्वीकृति का प्रयास किया जा रहा था। मुख्यमंत्री की पहल पर इसे अमलीजामा पहनाया गया है। विगत डेढ़ सालों से बजट की कमी से मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर में अस्पताल भवन, ऑडिटोरियम और गेस्ट हाउस का निर्माण अवरूद्ध था। बजट स्वीकृत होने से अस्पताल भवन, ऑडिटोरियम और गेस्ट हाउस का निर्माण पूरा करने में आसानी होगा। भवन समेत अन्य विकास कार्य तेजी से होंगे।