बीजापुर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से सुरक्षाबल के जवानों ने दो लाख के इनामी जगरगुंडा एरिया कमेटी सदस्य सहित तेरह नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से नक्सली साहित्य, विस्फोटक व प्रचार प्रसार की सामाग्री बरामद की गई है।
जानकारी के मुताबिक, जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत तर्रेम थाना क्षेत्र के बुड़गीचेरु के जंगल से एसटीएफ, जिला बल व कोबरा की संयुक्त पार्टी ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें दो लाख के इनामी जगरगुंडा एरिया कमेटी पार्टी सदस्य कोसा पुनेम उर्फ हड़मा पुत्र बुधरु पुनेम (40) निवासी स्कूल पारा चिपुरभट्टी थाना बासागुड़ा, मिलिशिया सदस्य मड़कम हुंगा पिता हिड़मा निवासी बुड़गीचेरु थाना तर्रेम व मिलिशिया सदस्य लक्ष्मण तेलम पिता कोवा तेलम निवासी चिपुरभट्टी थाना बासागुड़ा शामिल है। इनके कब्जे से पांच किलो का टिफिन बम मय फ्यूज, कॉर्डेक्स वायर बरामद किया गया है। वही आवापल्ली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुतकेल व चाटलापल्ली की ओर जिलाबल, सीआरपीएफ व कोबरा की संयुक्त टीम सर्चिंग पर निकली थी।
अभियान के दौरान पुतकेल के जंगल में संदिग्ध व्यक्ति नजर आये जो पुलिस को देखकर छुपते हुए भागने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस द्वारा घेराबंदी कर 5 संदिग्धों को पकड़ा गया। पकड़े गए संदिग्धों में जन मिलिशिया सदस्य मोडियम जोगा पिता भीमा उम्र 22 निवासी ग्राम छुटवाई चिटेमपारा थाना तर्रेम, जनमिलिशिया सदस्य मड़कम जोगी पिता बुदरा उम्र 19 निवासी नयापारा ग्राम पूर्वती थाना जगरगुंडा जिला सुकमा, जनमिलिशिया सदस्य नंदा माड़वी पिता देवा उम्र 25 निवासी मझारपारा छुटवाई थाना तर्रेम, जनमिलिशिया सदस्य मोडामी हड़मा पिता स्व. जोगा उम्र 22 निवासी थाना तर्रेम व जनमिलिशिया सदस्य चापा कृष्णराव पिता बाबू चापा उम्र 34 निवासी पंगलवाया जिनिप्पा थाना इलमिडी शामिल है। इनके कब्जे से टिफिन बम, एक्साइड बैटरी, कॉर्डेक्स वायर, इलेक्ट्रिक वायर मय फ्यूज नक्सली साहित्य बरामद किया गया है।
वही, जांगला थाना क्षेत्र मल्लूपारा के रास्ते से डीआरजी व जांगला थाना की संयुक्त पार्टी ने पांच जन मिलिशिया सदस्यों को पकड़ा है। इनमें चैतू राम वेको, पिता सुको वेको उर्फ सौक्को उम्र 29 निवासी बड़े फुल्लोड थाना जांगला, सुखराम पोयाम पिता भुरसु राम पोयाम उम्र 26 निवासी डोसलापारा जैगुर थाना जांगला, सुखराम बेंजामी पिता पंडरु बेंजामी उम्र 25 निवासी डोसलपारा थाना जांगला, सुखराम कवासी पिता बोमड़ा कवासी उम्र 29 निवासी डोसला पारा थाना जांगला, व लक्ष्मण बेंजामी पिता मुगड़ू उर्फ मुंडा राम बेंजामी उम्र 21 निवासी कॉन्ड्रोजी मांझी पारा थाना जांगला शामिल है। इनके कब्जे से विस्फोटक, प्रचार प्रसार की सामग्री बरामद की गई है। पकड़े गए नक्सलियों के विरुद्ध तर्रेम, आवापल्ली व जांगला थाना में वैधानिक कार्रवाई के बाद न्यायिक रिमांड पर न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया है।