प्रदेश प्रभारी सुबोध हरितवाल से विवाद मामले में नोटिस मिलने के बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेश पांडेय ने प्रतिक्रिया दी है। मीडिया से बातचीत करते हुए राजेश पांडेय ने सफगोई से अपनी बात रखते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता अगर कांग्रेस पार्टी के फोरम में अपनी बात नहीं रखेगा तो और कहां रखेगा। पांडेय ने अभद्र शब्दों के प्रयोग की बात करते हुए कहा कि इन्हीं कारणों से वो भी कुछ बिफर गए और क्रिया के विपरीत प्रतिक्रिया जैसी स्थिति बन गई।
राजेश पांडेय ने कहा कि महत्वपूर्ण जिम्मेदारी लेके आए व्यक्ति को कार्यकर्ताओं की बात सुनना उनका कर्तव्य है। एकतरफा नोटिस के सवाल पर जवाब देते हुए राजेश पांडेय ने कटाक्ष भरे लहजे में कहा कि ऐसा लगता है कि पार्टी में पूंजीवादी सोच का प्रभाव बढ़ गया है। हालांकि मीडिया से चर्चा के दौरान राजेश पांडेय ने यह भी कहा कि बच्चों से गलती होती है और हमने उन्हें माफ कर दिया है।
बता दें कि कल बुधवार को बिलासपुर कांग्रेस पार्टी ऑफिस में आगामी निकाय चुनाव तैयारी के मद्देनजर आयोजित बैठक में प्रदेश प्रभारी सुबोध हरितवाल और पूर्व महापौर राजेश पांडेय के बीच तू-तू, मैं-मैं जैसी स्थिति हो गई। फिर देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और मीडिया में यह खबर सुर्ख़ियों में आने के बाद राजेश पांडेय के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी हुई है। इस स्थिति के बाद एक बार फिर कांग्रेस का भीतरी कलह सामने आया है।