सीजी- CG: कार शोरूम में चोरी करने वाले तीन आरोपी मध्यप्रदेश से गिरफ्तार, नकदी के साथ कार भी जब्त – INA
बस्तर जिले के गीदम रोड स्थित तीन शोरूम में पिछले कुछ दिनों पहले चोरों ने शोरूम में चोरी की घटना को अंजाम दिया था, जिसके बाद से लगातार पुलिस आरोपियों की पतासाजी कर रही थी। इसके बाद पुलिस ने तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गूगल से शोरूम सर्च करके शहर से दूर स्थित शोरूम की रेकी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने 95 हजार रुपये कैश, बाइक, एक आईफोन और एक स्वीफ्ट कार जब्त की है।
पुलिस ने बताया कि 23 व 24 सितंबर के दरमियानी रात महिंद्रा शोरूम, टोयोटा शोरूम के साथ ही मारुति शोरूम में बारी-बारी से एक ही रात में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। घटना के बाद से पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि आरोपी खरगौन मध्यप्रदेश में है, जिसके बाद 25 सितंबर को अलग-अलग टीम बनाकर मध्यप्रदेश के जिला खरगोन एवं खंडवा के लिए टीम भेजा गया था। पुलिस ने इस मामले में रोहित राठौर (28) निवासी टेमरना थाना गोगांवा जिला खरगोन मप्र व गोलू उर्फ अजय चौहान (24) निवासी सिरलय तहसील बढ़वा जिला खरगोन मप्र को गिरफ्तार किया था।
आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने जिला रायगढ में 13-14 सितंबर एवं बस्तर में दिनांक 23-24 सितंबर की रात शोरूम में चोरी करने की बात बताई। चोरी की घटना में शामिल अन्य पांच आरोपियों की पतासाजी लगातार बस्तर पुलिस द्वारा की जा रही थी। जांच के दौरान इन आरोपियों का लोकेशन इंदौर एवं खरगौन में मिलने पर दोबारा टीम द्वारा दबिश देकर इंदौर एवं खरगौन क्षेत्र से राउ थाना एवं तेजाजी थाना क्षेत्र से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
राकेश चौहान 21 वर्ष निवासी मोरूद मरीमाता पारा थाना तेजाजी नगर जिला इन्दौर मध्यप्रदेश
राजेश मोहिते 33 वर्ष निवासी काटकुट फाटा थाना बडवाह जिला खरगौन मध्यप्रदेश
दिपक मोहिते 28 वर्ष निवासी काटकुट फाटा थाना बडवाह जिला खरगौन मध्यप्रदेश