सीजी- CG: खराब इंडिगो फ्लाइट को भेजा गया हैदराबाद, अचानक विंड शील्ड टूटने से कराई गई थी आपातकाल लैंडिंग – INA
Table of Contents
दो दिन पहले 62 यात्रियों को लेकर उड़ी इंडिगो फ्लाइट की विंड शील्ड टूट गई थी। इसी के चलते कैप्टन ने मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पर लैंडिंग कराई थी। तकनीकी टीम ने बनाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं होने पर फ्लाइट को रायपुर मार्ग से होते हुए हैदराबाद भिजवाया गया।
बताया जा रहा है कि दो दिन पहले इंडिगो की फ्लाइट 62 यात्रियों को लेकर रायपुर के उड़ी थी। 12 मिनट के अंदर ही अचानक से फ्लाइट का विंड शील्ड टूट गया। उड़ान की वापस जगदलपुर में ही आपातकाल लैंडिंग कराई गई। तकनीकी टीम ने बनाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं होने पर बिना यात्रियों को लिए ही इसे उड़ाया गया। इसके बाद टीम ने इंडिगो को बिना यात्रियों के ही रायपुर के मार्ग से हैदराबाद भेजा।