बिलासपुर हाईकोर्ट ने गुरु घासीदास नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व घोषित करने के मामले में में राज्य शासन द्वारा हाल ही में एक नया नोटिफिकेशन जारी करने की जानकारी दी। इसके बाद हुई सुनवाई में जनहित याचिका निराकृत कर दी है। राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) से 2014 में शुरुआती और 2022 में आखिरी अनुमति दे दी गई थी। इसके बाद भी राज्य सरकार ने इसे टाइगर रिजर्व घोषित नहीं किया था।
तत्कालीन कांग्रेस सरकार का मानना था कि जहां रिजर्व घोषित किया गया, उस पूरे इलाके में महत्वपूर्ण खनिजों की खदान और घना जंगल है। रिजर्व एरिया बनने के बाद अगर इस इलाके में खनन बंद करना पड़ा तो इससे राज्य को गंभीर आर्थिक संकट उठाना पड़ सकता है। दूसरी ओर प्रदेश में सरकार बदलने के बाद वन्य जीव एक्टिविस्ट को उम्मीद थी कि शासन इस पर जल्द निर्णय लेगा।
इधर, पर्यावरण कार्यकर्त्ता अजय दुबे ने भी एक जनहित याचिका दायर की थी। इसमें कहा गया कि गुरु घासीदास नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व बनाने की कवायद 12 साल से चल रही है, लेकिन अनुमति मिलने के बाद भी नोटिफिकेशन नहीं जारी किया गया है। पिछली बार हुई सुनवाई में शासन को अंतिम अवसर देते हुए चार सप्ताह का समय दिया गया था।
चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की डिवीजन बेंच में इस जनहित याचिका पर सुनवाई चल रही थी। बुधवार को शासन की ओर से अदालत में यह बताया गया कि कोर्ट के आदेश के अनुपालन में और पूर्व की प्रक्रिया को देखते हुए इस नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व घोषित कर राज्य सरकार ने विधिवत अधिसूचना जारी कर दी है। इस आशय की जानकारी सामने आने पर हाईकोर्ट ने जनहित याचिका निराकृत कर दी।
Tach – ChatGPT इमेज जनरेटर से बना सकते हैं अब कस्टम WhatsApp स्टिकर्स, स्टेप बाय स्टेप गाइड – ChatGPT image generator can create custom WhatsApp stickers Steps by step guide in hindi – Hindi news, tech news
38 seconds ago
World News: चाबी ईरान बंदरगाह पर आग बुझाने के रूप में विस्फोट मृत्यु टोल 70 तक बढ़ जाता है – INA NEWS
1 minute ago
International- महोत्सव में कार-रामिंग हमले का निराशा कंबल दृश्य -INA NEWS
20 minutes ago
Nation- 2 दिन बाद अनुराग गुप्ता नहीं होंगे झारखंड के DGP, केंद्र सरकार ने लगाई रोक- #NA
20 minutes ago
Entertainment: 3 की उम्र में शुरू की सिंगिंग,गाए 10 हजार गाने, 37 साल की इस साउथ सिंगर की कैसे हुई थी मौत? – #iNA
26 minutes ago
Nation: पहलगाम हमले के जवाब में भारत ने दिखाई सख्ती, पाकिस्तान को भुगतना होगा परिणाम : मंत्री मंगल पांडेय #INA