सीजी- CG:  नगर पंचायत के खिलाफ मौन प्रदर्शन करने वाले थे विधायक अजय चंद्राकर, सीएम और प्रदेश प्रभारी ने दिया आश्वासन – INA

भाजपा के कद्दावर नेता और कुरूद विधायक अजय चंद्राकर द्वारा नगर पंचायत कुरूद के अध्यक्ष की मनमानी के खिलाफ मौन प्रदर्शन करने वाले थे। यूं कहे अपने ही सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले थे, लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन के आश्वासन के बाद धरना स्थगित करना पड़ा। वहीं, विधायक ने प्रेस कांफ्रेंस कर नगर पंचायत अध्यक्ष पर कई गंभीर आरोप लगाए। 

दरअसल, नगर पंचायत कुरूद के द्वारा वार्ड क्रमांक-7 में वृंदावन सरोवर के किनारे कॉप्लेक्स का निर्माण करवाया जा रहा है। विधायक इसी निर्मानाधीन कॉप्लेक्स को नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर के द्वारा बेचने का गंभीर आरोप लगाया। विधायक के अनुसार तलाब की जमीन वेट लैंड जमीन होता है। जलीय क्षेत्र की जमीन को अध्यक्ष के द्वारा पैसे लेकर बेचा जा रहा है। वहीं, धमतरी जिला में अवैध कालोनी, रेत की चोरी की जा रही है, जबकि प्रशासन के नुमाइंदे वैध कामों को सही बताया जा रहा है। वहीं, अवैध को संरक्षण दिया जा रहा है।

विधायक के अनुसार भाजपा प्रदेश प्रभारी और मुख्यमंत्री ने इन सभी मुद्दों पर कार्यवाही करने की बात कही है तब जाकर अजय चंद्राकर ने धरना स्थगित किया है।विधायक के अनुसार मुद्दे स्थगित नहीं हुए धरना स्थगित किया गया है। कुरूद नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने आरोप को निराधार बताया। वहीं, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष के भ्रष्टाचार की फाइल उनके पास होना बताया, जिसे आम जनता के पास रखने की बात कही है। वहीं, डकैती के आरोप पर अध्यक्ष ने सबसे बड़ा डकैत विधायक है उससे बड़ा डकैत शायद ही कोई विधायक या मंत्री नहीं होगा। आज विधायक को मौन प्रदर्शन करने की नौबत आ गई।

ये नगर पंचायत के विरुद्ध प्रदर्शन नहीं था, बल्कि शासन के विरुद्ध छत्तीसगढ़ सरकार  के खिलाफ प्रदर्शन था ,नितिन नबीन और मुख्यमंत्री ने विधायक के मना करने पर मौन धरना स्थगित करना पड़ा।इनके शासन काल में 35 कॉम्प्लेक्स बने हैं, जहा नशाखोरी हो रही है उसी जगह पर नगर पंचायत 15 कॉम्प्लेक्स बनाने का निर्णय किया गया है। परिसर में निर्णय किया गया है और विधिवत हुआ है अगर मैं गलत किया होता तो मुझे कब का जेल भेज दिए होते। समाने निकाय चुनाव है, इसलिए लोगों को विधायक भड़का रहे हैं। 

बहरहाल कुरूद में निकाय चुनाव से पहले आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। नगर पंचायत कुरूद में कांग्रेस की सत्ता है यही वजह है कि कुरूद विधायक अध्यक्ष को घेरने में लग गए हैं। प्रदेश के कद्दावर नेता वर्तमान कुरूद विधायक अजय चंद्राकर नगर पंचायत के खिलाफ अपने ही सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करना विपक्ष के लिए बैठी बिठाई मुद्दे दे दिया है। विधायक के इस प्रदर्शन ने कई सवाल खड़ा कर दिया है कि सरकार के नुमाइंदे आखिरकार कद्दावर विधायक की सुन नहीं रहे हैं या सरकार में कुरूद विधायक की पूछ परख काम हो गई है ये बड़ा सवाल है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Contact
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science