सीजी- CG: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत का मामला, कांग्रेस और एनएसयूआई ने मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री का फूंका पुतला – INA
कोतवाली थाना में संदिग्ध परिस्थितियों में स्वास्थ्य कर्मचारी का शव मिला था। कांग्रेस नेताओं ने हत्या करार देते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए बर्खास्त की कार्रवाई करने की मांग की थी। पुलिस हिरासत में हुई मौत को लेकर राज्य शासन के खिलाफ कांग्रेस एवं एनएसयूआई के द्वारा आक्रोश व्यक्त करते हुए लरंगसाय चौक पर मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री का पुतला दहन किया। साथ ही नारेबाजी करते हुए इस्तीफे की मांग की। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा, जिसके साथ झूमा-झटकी के बीच पुतला दहन किया गया।
इस पर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था की स्थिति हो गई है निश्चित रूप से यह पूरे प्रदेश के लिए चिंता का विषय है। रोज घटनाएं हो रही हैं, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है। निश्चित रूप से यह राज्य सरकार की विफलता है। एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव प्रतीक सिंह ने कहा कि बलरामपुर में जिस प्रकार से घटना हुई वह निश्चित रूप से पुलिस के द्वारा आत्महत्या करार देने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। राज्य सरकार को तत्काल मजिस्ट्रेट जांच कराकर दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करना चाहिए।
इस दौरान डॉ. दिनेश यादव, व्यासमुनी यादव, नीरज गुप्ता, निशांत चौबे, गौतम सोनी, नसीम अंसारी, शिव शंकर सोनी, गौतम गुप्ता, रिजवान अंसारी, कृतिव्रत मंडल, टी एस यादव, मुबारक अंसारी सहित अधिक संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।