सीजी- CG: प्रदेश भर के हजारों शिक्षकों ने किया धरना प्रदर्शन, सीएम के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, रखीं ये मांगें – INA

Table of Contents

कबीरधाम जिले के शिक्षकों ने छग शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले स्थानीय राजमहल चौक स्थित राजीव गांधी पार्क में धरना देने के बाद बाइक से रैली निकालकर कलेक्टर के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री, विभागीय मंत्रियों व सचिवों के नाम ज्ञापन सौंपा। कलेक्टर की ओर से नायब तहसीलदार विकास जैन ने ज्ञापन लिया। वहीं, शिक्षकों के हड़ताल से जिले के सैकड़ों स्कूल में दिनभर ताला लटकते रहा। स्कूलों के बंद होने से कई बच्चे स्कूल के आस-पास ही खेलते नजर आए। जिन स्कूलों में एकाध पुराने शिक्षक उपस्थित रहे, वे भी केवल स्कूल संचालित करने की खानापूर्ति करते नजर आए। 

मोर्चा के जिला संचालक रमेश कुमार चन्द्रवंशी ने बताया कि पंचायत विभाग से शिक्षा विभाग में संविलियन होने के बाद भी अपने स्वाभाविक अधिकार के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। संविलियन से पहले के बीस साल की सेवा की गणना नहीं किए जाने से शिक्षक एलबी संवर्ग को क्रमोन्नति, समयमान वेतनमान व पुरानी पेंशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है। शासकीय पद पर दस साल सेवा की बाध्यता के चलते कई शिक्षक पुरानी पेंशन का लाभ पाए बगैर ही सेवानिवृत्त हो रहे हैं, जबकि उनकी शिक्षकीय सेवा अवधि 20 से 25 साल तक है।

विभागीय नियम की मकड़जाल के चलते कई शिक्षकों को अब तक पदोन्नति क्रमोन्नति का लाभ नहीं मिल पाया है। त्रुटिपूर्ण वेतन निर्धारण के चलते शिक्षकों को वेतन विसंगति का सामना करना पड़ रहा है। धरना के बाद दोपहर दो बजे बाइक रैली निकाली गई,जो राजमहल चौक, अंबेडकर चौक, वीरस्तम्भ चौक, गुरुनानक चौक से यू टर्न लेकर वापस अंबेडकर चौक, रानी दुर्गावती चौक होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया गया।

शिक्षकों की पांच मांगें

मोदी की गारंटी के तहत सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर कर समस्त एलबी संवर्ग को क्रमोन्नत वेतनमान देना, समतुल्य पुनरीक्षित वेतनमान में सही वेतन का निर्धारण कर 1.86 के गुणांक पर वेतन निर्धारण करना, पूर्व सेवा अवधि की गणना करते हुए शिक्षक एलबी संवर्ग का पुरानी पेंशन निर्धारित कर केंद्र सरकार के समान बीस वर्ष की सेवा पर पूर्ण पुरानी पेंशन देना। 

उच्च न्यायालय के डबल बेंच द्वारा पारित निर्णय अनुसार सभी पात्र शिक्षक एलबी संवर्ग को क्रमोन्नति व समयमान वेतनमान का विभागीय आदेश देना एवं शिक्षकों व कर्मचारियों को केंद्र के बराबर एक जुलाई 2024 से तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता देकर 2019 से देय तिथि के एरियर्स राशि का समायोजन जीपीएफ व सीजीपीएफ खाता में करने की मांग शामिल है।


बलरामपुर रामनुजगंज में पांच सूत्रीय मांगों को लेकर हजारों शिक्षकों ने किया धरना प्रदर्शन 
बलरामपुर रामनुजगंज छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पांच सूत्रीय मांग को लेकर जिले के शिक्षक एलबी संवर्ग ने अपने पांच सूत्रीय मांगों के समर्थन साप्ताहिक बाजार परिसर के शेड में धरना प्रदर्शन किया। रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जिले के सभी विकासखंडों से बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे। हजारों शिक्षकों के हड़ताल पर चले जाने से पूरे जिले में अध्यापन कार्य करीब करीब ठप रहा।

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के जिला संचालक पवन सिंह एवं उपेंद्र सिंह ने बताया कि पांच सूत्रीय मांगों को लेकर पूरे जिले से हजारों की संख्या में शिक्षक साथी उपस्थित रहे। हम लोगों की मांगे जायज हैं, सरकार को अविलंब मान लिया जाना चाहिए। जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं मानती है तब तक हम सभी का संघर्ष इसी प्रकार जारी रहेगा। 

उन्होंने बताया कि हम लोगों की पांच सूत्रीय मांगों में मोदी गारंटी के तहत सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर कर समस्त एलबी संवर्ग के शिक्षकों के क्रमोन्नति वेतनमान प्रदान किया जाए। पूर्ण सेवा अवधि की गणना हेतु समस्त एलबी संवर्ग के पुराने पेंशन को निर्धारित करें एवं भारत सरकार द्वारा 2 सितंबर 2008 को जारी आदेश के समान 33 वर्ष पूर्ण पेंशन के स्थान पर 20 वर्ष में पूर्ण पेंशन प्रावधान किया जाए।


रायगढ़ में हजारों शिक्षकों ने प्रथम सेवा अवधि गणना की मांग को लेकर किया धरना प्रदर्शन  
रायगढ़ जिले के हजारों शिक्षकों ने सामूहिक अवकाश लेकर धरना प्रदर्शन कर रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम रायगढ़ कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। जिला संचालक भोजराम पटेल, नेतराम साहू चूड़ामणि प्रकाश डनसेना ने बताया कि रायगढ़ जिले के एल.बी.संवर्ग के शिक्षक अपनी पांच सूत्रीय मांग जिसमें मोदी की गारंटी के तहत सहायक शिक्षकों  की वेतन विसंगति दूर कर समस्त एल.बी. संवर्ग को क्रमोन्नति वेतनमान प्रदान करने समतुल्य वेतनमान (पुनरीक्षित वेतनमान) मे सही वेतन का निर्धारण कर 1.86 के गुणांक पर वेतन निर्धारण कर प्रदान करने।

पूर्व सेवा अवधि की गणना करते हुए समस्त शिक्षक एल.बी. संवर्ग के पुरानी पेंशन को निर्धारित करने एवं भारत सरकार द्वारा 2 सितंबर 2008 को जारी आदेश के तहत समान 33 वर्ष में पूर्ण पेंशन के स्थान पर 20 वर्ष में पूर्ण पेंशन का प्रावधान किया जाने, माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा याचिका क्रमांक डब्ल्यू ए/ 261 /2024 मे डबल बैच द्वारा पारित निर्णय 28 फरवरी के तहत सभी पात्र एल.बी. संवर्ग के शिक्षकों के लिए क्रमोन्नति समयमान का विभागीय आदेश जारी किया करने व शिक्षक व कर्मचारियों को केंद्र के बराबर 1 जुलाई 2024 से 3% महंगाई भत्ता देने तथा जुलाई 2019 से देय तिथि पर मंगाई भत्ते के एरिया राशि का समायोजन जी पी एफ/सी जी पी एफ खाता में जमा किये जाने की पांच सूत्रीय मांग शामिल है।
 


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News