सीजी- Chhattisgarh: तेलंगाना के महबूब नगर से महिला नक्सली गिरफ्तार, एक करोड़ रुपये का था इनाम – INA

तेलंगाना राज्य के महबूब नगर में एसआईबी की टीम ने सीसीएम पद पर पदस्थ महिला नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार महिला नक्सली के ऊपर एक करोड़ का इनाम था। बताया जा रहा है कि दक्षिण सबजनल ब्यूरो का संपूर्ण क्षेत्र में काम कर रही महिला नक्सली पदमा, कल्पना, सुजातक्का, मैनिबाई, झांसी बाई, पति कोटेश्वर राव उम्र 60 वर्ष तेलंगाना राज्य के महबूब नगर से गिरफ्तार की गई।