छत्तीसगढ़ शासन की ओर से प्रदेश के बच्चों को दिए जाने वाले राज्य वीरता पुरस्कार के लिए दो जनवरी तक आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। किसी घटना विशेष में उनके अदम्य साहस के लिए हर साल पांच बालक और बालिकाओं को राज्य वीरता पुरस्कार दिया जाता है। इसके तहत पांच बालक और बालिकाओं को 25-25 हजार रुपए और प्रशस्ति पत्र पुरस्कार के रूप में प्रदान किया जाएगा।
आवेदक जिला कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग में दो जनवरी तक आवेदन जमा कर सकते हैं। पुरस्कार के लिए बालक और बालिका की आयु घटना दिनांक को अधिकतम 18 साल तक होनी चाहिए। वीरता कार्य एल जनवरी 2024 से 31 दिसंबर 2024 के मध्य की होनी चाहिए। आवेदक छत्तीसगढ़ का निवासी होना चाहिए । यह पुरस्कार किसी भी बालक बालिका को केवल एक ही बार प्राप्त हो सकेगा।
प्रविष्टियों में बालक या बालिकाओं का पूर्ण परिचय बालक-बालिकाओं द्वारा किसी घटना विशेष में अदम्य साहस, शौर्य एवं बुद्धिमत्ता के क्षेत्र में किये गये कार्यों की सप्रमाण विस्तृत जानकारी उल्लेखित हो। आवेदक को यह प्रमाण पत्र भी संलग्न करना होगा कि उपलब्धि वास्तविक तथ्यों पर आधारित है। साथ ही समाचार पत्र-पत्रिका की कतरन ,पुलिस डायरी जिसमें घटना का विवरण दर्शित हो साथ ही सक्षम प्राधिकारी द्वारा सत्यापित बालक-बालिका के दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ संलग्न करना होगा। कार्य घटना का विस्तृत विवरण (सक्षम प्राधिकारी द्वारा प्रमाणित) अन्य सुसंगत दस्तावेज, जमा करना होगा।
छत्तीसगढ़ शासन की ओर से प्रदेश के बच्चों को दिए जाने वाले राज्य वीरता पुरस्कार के लिए दो जनवरी तक आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। किसी घटना विशेष में उनके अदम्य साहस के लिए हर साल पांच बालक और बालिकाओं को राज्य वीरता पुरस्कार दिया जाता है। इसके तहत पांच बालक और बालिकाओं को 25-25 हजार रुपए और प्रशस्ति पत्र पुरस्कार के रूप में प्रदान किया जाएगा।
आवेदक जिला कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग में दो जनवरी तक आवेदन जमा कर सकते हैं। पुरस्कार के लिए बालक और बालिका की आयु घटना दिनांक को अधिकतम 18 साल तक होनी चाहिए। वीरता कार्य एल जनवरी 2024 से 31 दिसंबर 2024 के मध्य की होनी चाहिए। आवेदक छत्तीसगढ़ का निवासी होना चाहिए । यह पुरस्कार किसी भी बालक बालिका को केवल एक ही बार प्राप्त हो सकेगा।
प्रविष्टियों में बालक या बालिकाओं का पूर्ण परिचय बालक-बालिकाओं द्वारा किसी घटना विशेष में अदम्य साहस, शौर्य एवं बुद्धिमत्ता के क्षेत्र में किये गये कार्यों की सप्रमाण विस्तृत जानकारी उल्लेखित हो। आवेदक को यह प्रमाण पत्र भी संलग्न करना होगा कि उपलब्धि वास्तविक तथ्यों पर आधारित है। साथ ही समाचार पत्र-पत्रिका की कतरन ,पुलिस डायरी जिसमें घटना का विवरण दर्शित हो साथ ही सक्षम प्राधिकारी द्वारा सत्यापित बालक-बालिका के दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ संलग्न करना होगा। कार्य घटना का विस्तृत विवरण (सक्षम प्राधिकारी द्वारा प्रमाणित) अन्य सुसंगत दस्तावेज, जमा करना होगा।
आतंकवाद को लेकर बेनकाब होगा पाकिस्तान, इन देशों के लिए आज रवाना होंगे भारत के डेलिगेशन
28 minutes ago
National-पांच साल तक Tesla के सीईओ बने रहेंगे Elon Musk, लेकिन राजनीति को लेकर बदला मूड – #INA
43 minutes ago
टर्किश एविएशन कंपनी सेलेबी की याचिका पर आज फिर सुनवाई:दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा था- पछताने से बेहतर सतर्क रहें; सरकार सिक्योरिटी क्लियरेंस कैंसिल कर चुकी- INA NEWS
45 minutes ago
World News: गाजा मानवीय नींव क्या है, और इसकी आलोचना क्यों की गई है? – INA NEWS
59 minutes ago
World News: समंदर में खिंची तलवारें… नॉर्थ कोरिया और जापान में किसी भी वक्त छिड़ सकती है बड़ी जंग – INA NEWS
1 hour ago
Entertainment: ‘नल्ले डॉन’ को जब सलमान खान ने कुत्ता बनाने की दी धमकी, मच गया था तहलका… इस बात पर आग बबूला हो गए थे भाईजान – #iNA