सीजी- GPM News: मरवाही में मादा भालू ने ग्रामीण पर किया हमला, अस्पताल में भर्ती घायल विजय – INA

मरवाही वन मंडल के सिलपहरी गांव में गुरुवार को भालू के हमले से एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने सिम्स बिलासपुर रेफर कर दिया है।

मामला मरवाही वन मंडल के मरवाही वन परिक्षेत्र का है, जहां पर सिलपहरी गांव के रहने वाले विजय सिंह सुबह घर से दिशा मैदान के लिए खेत की ओर गया हुआ था। उसी समय विजय का आमना सामना दो शावकों के साथ जा रही मादा भालू से हो गया। भालू ने विजय पर हमला कर दिया, जिससे विजय को गंभीर चोट आई। इसके बाद आसपास के लोग विजय के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर उसके पास पहुंचे और उसे किसी तरह उसके घर तक लेकर गए। 

इसके बाद खून से लथपथ विजय को परिजन सीधे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया है। वहीं, परिजनों की मानें मादा भालू ने हमला किया। इसके बाद उसके दोनों शावक वहां से जाने लगे और शावक जब जाने लगे तो मादा भालू भी वहां से भाग गई, तब कहीं विजय की जान बची। अगर शावक वहां से नहीं भागते तो विजय की जान जा सकती थी।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science