कवर्धा विधानसभा के विधायक व डिप्टी सीएम विजय शर्मा बुधवार शाम से जिले के दौर पर हैं। बुधवार शाम को उन्होंने कवर्धा में कसौंधन वैश्य गुप्ता समाज द्वारा महर्षि कश्यप जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। गुरुवार को कबीरधाम जिले के धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया है। उन्होंने कवर्धा के आदर्श कृषि उपज मंडी में धान खरीदी व्यवस्था की जानकारी ली। किसानों से उनकी राय और अनुभव पूछा, ताकि सरकार की नीतियों व योजना को और बेहतर बनाया जा सके। इस दौरान उन्होंने धान तौलने की प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक देखा, तौली गई धान की गुणवत्ता, मात्रा का निरीक्षण किया।
किसानों से चर्चा करते हुए डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार देश में सबसे अधिक 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदी कर रही है। किसानों को उनके उत्पाद का उचित व लाभकारी मूल्य मिले, इस दिशा में सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। इस वर्ष सरकार प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी की जा रही है। धान खरीदी के साथ-साथ सरकार किसानों को एकमुश्त भुगतान भी कर रही है, जिससे किसानों को उनके पैसों की तुरंत प्राप्ति व आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो रही।
इस दौरान किसानों ने सरकार की धान खरीदी प्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि इस वर्ष धान खरीदी की प्रक्रिया पहले से कहीं बेहतर व व्यवस्थित है। किसानों ने यह भी बताया कि सरकार ने त्वरित भुगतान और पारदर्शी प्रक्रिया सुनिश्चित की है, जिससे उन्हें फसल बेचने में कोई कठिनाई नहीं हो रही। डिप्टी सीएम शर्मा ने मौके पर मौजूद अफसरों को निर्देश दिए कि धान खरीदी में कोई भी समस्या नहीं आनी चाहिए। किसान को उसकी फसल का उचित मूल्य मिलना चाहिए।
Fog-rain… Yellow alert in Delhi-NCR at the moment amidst extreme winter, Bihar-Jharkhand within the grip of chilly wave; How will the climate be within the mountains?
5 minutes ago
PM मोदी आज करेंगे कई परियोजनाओं का उद्घाटन, जम्मू रेल मंडल और सबसे ऊंचे केबल पुल की करेंगे शुरुआत
7 minutes ago
National-Business Idea: कड़ाके की ठंड में अदरक के बिजनेस से जेब रहेगी गर्म, फौरन बन जाएंगे लखपति, ऐसे करें शुरू – #INA
19 minutes ago
Noida – एक युवक से लूटी सोने की चेन, दूसरे से मोबाइल लूटा – INA NEWS
26 minutes ago
Bhopal .: Prostitution enterprise was occurring in spa heart, all of the sudden police arrived, folks discovered on this situation. INA NEWS
30 minutes ago
Nation- एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे गुट को दिया झटका, शिवसेना में शामिल हुए ये नेता- #NA