सीजी- Raipur: पोते ने दादी को बेदम पीटा, सास-बहु के झगड़े के बाद उठाया क्रिकेट बैट, पड़ोसियों ने की छोड़ने की कोशिश – INA
राजधानी रायपुर में रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। पोते ने अपने दादी को क्रिकेट बैट से जमकर पिटाई कर दी। साथ ही चप्पल और लात-घूंसे से भी चलाया। गुस्साए पोता ने एक बार नहीं बल्कि बार-बार वार करता रहा। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पूरा मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के अश्वनी नगर इलाके का है।
कॉलोनी में रहने वाली गंगा बाई देवांगन के पोते विशाल ने अपने ही दादी को बेरहमी से पीट दिया। दरअसल, विशाल की मां और उसके दादी के बीच घरेलू बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान युवक की दादी घर के बाहर बैठ गई। वहीं गुस्साए पोता ने क्रिकेट बैट पकड़कर हमला कर दिया, इससे महिला को गहरी चोट आई है।
जब पोता अपने दादी को मार रहा था, तब पड़ोसियों ने छोड़ने की कोशिश की। मिली जानकारी के अनुसार, इससे पहले भी एक-दो बार विशाल अपनी दादी से मारपीट कर चुका है। वहीं मारपीट की सूचना मिलने पर पुरानी बस्ती थाना के पेट्रोलिंग टीम पहुंची हुई थी। हालांकि इस मामले को पारिवारिक बताते हुए रिपोर्ट दर्ज नहीं कराया गया।