सीजी- Surajpur Double Murder: जिले के एसपी के बाद कलेक्टर भी बदले गए, एस जयवर्धन बने जिले के नए कलेक्टर – INA

Table of Contents

छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित सूरजपुर डबल मर्डर के बाद जिले के एसपी के बाद कलेक्टर भी देर शाम बदले गए। एस जयवर्धन को जिले का नया कलेक्टर बनाया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने देर शाम तबादला आदेश जारी किया। वहीं रोहित व्यास को जशपुर कलेक्टर बनाया गया। बता दें कि प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या के बाद सूरजपुर के कलेक्टर को बदला गया है। साथ ही कुछ अन्य अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। 

घटना के बाद कलेक्टर की हुई छुट्टी

घटना बीते 13 अक्तूब 2024 की है। जब आरोपी कुलदीप साहू ने सूरजपुर में पुराने बस स्टैंड में आपसी रंजिश के कारण प्रधान आरक्षक के ऊपर हमला करने के दौरान बगल में खड़े आरक्षक घनश्याम सोनवानी पर कड़ाही का खौलता तेल फेंक दिया था। उक्त घटना में आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए तत्काल थाने को सूचना दी गई। प्रधान आरक्षक तालिब शेख, उदय सिंह और अन्य पुलिसकर्मी पुराना बस स्टैंड और आसपास आरोपियों की पतासाजी में जुट गए।

प्रधान आरक्षक के घर में घुसकर पत्नी और बेटी की हत्या

इसी दौरान आरोपी कुलदीप साहू ने अपने साथियों के साथ रात करीब 10 बजे पुलिसकर्मियों को कार से कुचलने की कोशिश की। पुलिसकर्मी किसी तरह बच गए और कार का पीछा करने लगे। लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आए। जिसके बाद आरोपी अपने साथियों के साथ प्रधान आरक्षक तालिब शेख को मारने महगवां चौक स्थित उसके घर पहुंच गए। वहां तालिब शेख नहीं मिले तो आरोपियों ने उसकी पत्नी और बेटी की निर्मम हत्या कर दी।

देखें पूरी सूची-


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News