सेहत – आयुर्वेद को हलके में मत डालें, डॉक्टरों को कितने पसंद हैं लोग? ये ज्ञानवर्धक ओपन ओपन

विश्व में आयुर्वेद: आयुर्वेद को लेकर अगर आपकी भी यही धारणा है कि यह नुस्ख़े वाला देसी इलाज है जो कभी-कभार फायदा कर देता है और गंभीर दवाओं में ऐलपैथिक का ही सहारा लेता है, तो आप अपनी सोच को बदल लें। आयुर्वेद को सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि यहां के लोग भी पसंद करते हैं और इसे कहां-कहां मान्यता देते हैं, आयुष मंत्रालय की ओर से दी गई ये जानकारी आपके लिए जरूरी है।

आयुष मंत्रालय 29 अक्टूबर को 9वां आयुर्वेद दिवस मनाया जा रहा है। बता दें कि वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार थीम पर इस बार दुनिया भर के 150 से अधिक देश आयुर्वेद दिवस मनाएंगे। इस बारे में आयुष मंत्रालय के सचिव वैद्य राजेश कोटेचा ने कहा, अब आयुर्वेद का ज्ञान विभिन्न डिजिटल मंचों के माध्यम से आम जनता के लिए आसानी से उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसमें आयुष मंत्रालय के तहत आयुर्ज्ञान योजना, आयुष रिसर्च पोर्टल और नमस्ते पोर्टल जैसे शामिल हैं। प्रमुख पहले शामिल हैं. खास बात यह है कि वर्तमान समय में आयुर्वेद को दुनिया भर के 24 देशों में मान्यता प्राप्त है, जबकि आयुर्वेद का मिश्रण लगभग 100 से अधिक देशों में होता है।’

ये भी पढ़ें

क्या एयर प्यूरिफ़ायर सच में पॉलिथीन से शुरू होता है, कितने घंटे चलना ज़रूरी है? डब्ल्यूएचओ से जुड़े डॉ. दिया जवाब

वहीं केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रतापराव आयुर्वेद ने आयुर्वेद दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, ‘आयुर्वेद दिवस अब एक वैश्विक अभियान बन गया है। इस साल 150 से अधिक देशों द्वारा आयुर्वेद दिवस समारोह में शामिल होने की उम्मीद है।’

आयुष मंत्रालय वैश्विक स्वास्थ्य प्रबंधन में आयुर्वेद को शामिल करने की दिशा में काम करता है। यूके ग्लोबल ट्रेडिशनल मेडिसिन सेंटर (जीटीएमसी), आयुष्मान भारत योजना और आयुर्वेद जीव विज्ञान में नवप्रवर्तन के लिए अनुसंधान केंद्र जैसे पहलों के माध्यम से आयुर्वेद की भूमिका को वैश्विक स्वास्थ्य व्यवस्था के क्षेत्र में आगे बढ़ाया जा रहा है। इसके अलावा, इस वर्ष “आई सपोर्ट आयुर्वेदा” अभियान फिर से सक्रिय हो गया है, जिसका लक्ष्य आयुर्वेद के समर्थन में 25 करोड़ से अधिक लोगों का सहयोग प्राप्त करना है। पिछले वर्ष के अभियान में 16 करोड़ लोगों ने अपनी मतपत्र डाली थी। इस अभियान में विशाल ज्वालामुखी दर्ज किया गया था।

ये भी पढ़ें

तत्काल बंद कर सुबह की सैर! डॉक्टर ने दी वॉर्निंग, वॉक का है मन तो ये है सही समय


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science